Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का फेमस ये रिश्ता क्या कहलाता है मे अभीर लापता हो चुका है, जिसकी वजह से अक्षरा उसको पूरे घरमे मे ढूंढ रही है। वही दूसरी ओर अभिनव भी अभीर की तलाश मे अपनी गाड़ी लेकर रास्तों पे ढूंढने निकल पड़ा है। अभिनव को यह कभी पता नहीं था की उसका बेटा ऐसा कदम भी उठाएगा, इतने मे अक्षरा को पता चल जाएगा की वो बिड़ला हाउस से इतने दूर क्यू भाग गया है। अब आगे क्या होगा चलिए जानते है।
सबसे पहले बात की जाये तो बिरला परिवार के लोगों ने अक्षरा से उसका बच्चा छिन लिया है और अब वे उसके बच्चे से निपटने को भी तयार नहीं थे। इसके साथ ही अक्षरा को सबसे बड़ा झटका लग सकता है, जो अपने पति को खो सकती है। यह सब होने से पहले की अक्षरा जान जाएगी की अभीर बिड़ला हाउस से दूर जा चुका है।
क्योंकि उसे बिरला हाउस मे धमकाया जा रहा था और उसे बार बार वहा कहते थे की उसके माता-पिता कभी उसको लेने वापस नहीं आएंगे। बच्चे का बार बार बीमार कराया जा रहा। अक्षरा ने उसको उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की थी। बिरला परिवार की वजह से अभीर को बहुत कुछ झेलना पड़ा, जिसकी वजग से अब अक्षरा बिरला परिवार मे धमाका कर देगी।
दूसरी तरफ अभिनव अपने बच्चे को ढूंढने कार से जा रहा होता है और वो आभीर को खोजते हुए उसकी यादों मे खो जाता है। जिउसकी वजह से वो भूल जाता है की वह कार चला रहा है। भारी बारिश चालू होती है तभी अचानक एक ट्रक सामने आता है और अभिनव अपनी कार का कंट्रोल खोकर ट्रक से टकरा जाता है। अब आगे क्या होने वाला है? क्या अभिनव मर जाएगा? यह देखना और भी रोमांचक होने वाला है। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
यह भी पढे:-