Yeh Rishta Kya Kehlata Hai News: स्टार प्लस को फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट आता रहता है। अब अक्षरा और अभिमन्यु की शादी को लेकर यह काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर छाए हुए है। मेकर्स भी सीरियल की टीआरपी बढ़ाने के लिए जि तोड़ मेहनत कर रहे है। अब सीरियल में अक्षरा के परिवार के लोग उसकी शादी के बारेमे ही बाते करते दिख रहे है। लेकिन इस बीच मुस्कान एक नया ड्रामा तयार करती है। तो चलिए जानते है आनेवाले एपिसोड में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में क्या होने वाले है।
शो में आएगा एक नया ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)
टीवी की फेमस सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलता है” के आनेवाले एपिसोड में अभीर अक्षरा और अभिमन्यु की प्रेम कहानी सुनता हुआ दिखाई देता है। अभीर के घरके लोग उसको बताते है की अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे से बहुत प्यार करते है। अब उनकी शादी को लेकर चर्चा जोरों शोरों से चल रही है, लेकिन अब एक उनके लाइफ में नया ट्विस्ट आनेवाला है। अपकमिंग एपिसोड में देखकने को मिलेगा की अक्षरा और अभिमन्यु पुलिस स्टेशन में रहते है तो उनका परिवार के लोग उन दोनों को बाहर लेकर जाते हुए दिखाई देते है। फिर सभी घर वापस जाते है और फिरसे अभिमन्यु और अक्षरा के शादी की चर्चा चालू हो जाती है।
ये किरदार आएगा ग्रहण बनकर
सभी परिवार के लोग अक्षरा और अभिमन्यु के शादी की चर्चा करते है लेकिन इस बीच मुस्कान मनीष पर ग़ुस्सा करते हुए दिखाई देती है और पूरे परिवार को डांटने लगती है। इसके बाद मुस्कान कहने लगती है की आप सभी ने मेरे भाई को अभिनव के मौत का मजाक बनाके रखा है। आप इतने जल्दी उनको कैसे भूल गए? क्या अभिनव आपको पसंद नहीं था? ऐसे प्रश्न सभी से पूछे लगती है। इस बीच कायरव मुस्कान को शांत रहने के लिए कहने लगता है लेकिन वो किसी की न सुनकर अपने पती से ही बहस चालू कर देती है। इस बीच मनीषा मुस्कान से कहती है की अक्षरा इस दुनिया मे अकेली है और तुम्हारा तो एक जीवन साथी है।
अभीर बनाएगा एक प्लान
उसके बाद देखेंगे की अभीर अक्षरा और अभिमन्यु के शादी के बारे में बोलने लगता है लेकिन अक्षरा को इसपर ग़ुस्सा आती है और उसको इन सब मामले से दूर रहने को कहती है। इसके बाद देखने को मिलता है की बीडला हाउस में गणपती विसर्जन चल रहा है तो गोयनका उनके घर जा रहे है। अभीर भी अबिमन्यु और अक्षरा की शादी होने की बाप्पा से मनोकामना करता है। अभीर अब उनको मिलाने की कोशिश करेगा इसमे मनीषा उसका साथ देगी।
यह भी पढे:-