Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पूरी इकॉमर्स वेबसाईट छान मारोगे फिर भी नहीं मिलेगा ऐसा Smartphone, 10,999 की किंमत में मिल रहे हैं Flagship वाले फीचर्स

Realme C55 Smartphone: पूरी इकॉमर्स वेबसाईट छान मारोगे फिर भी नहीं मिलेगा ऐसा Smartphone, 10,999 की किंमत में मिल रहे हैं Flagship वाले फीचर्स। दिन ब दिन मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है और कम किंमत में भी फ्लैग्शिप लेवल के फीचर्स दे रहे है। ऐसेही एक स्मार्टफोन Realme C55 Smartphone मार्केट मे लॉन्च हुआ है, जो लुक और फीचर्स में iPhone जैसा ही है। तो चलिए जानते है रियलमी सी55 स्मार्टफोन की किंमत, फीचर्स, बैटरी बैकअप, लूक, डिजाइन, प्रोसेसर, कैमरा के बारेमे।

Realme C55 Smartphone

Realme का ये नया स्मार्टफोन मार्केट में 3 वेरिएंट्स में मिलता है। जिसमे 4/64जीब, 6/64जीबी और 6/128जीबी वेरिएंट्स शामिल है। इस स्मार्टफोन एक मिनी कैप्सूल का फीचर है, जो आईफोन जैसा ही दिखाई देता है। तो चलिए जानते है Realme C55 Smartphone के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।

Realme C55 Smartphone का कैमरा

इस नए Realme के स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इसमे 64MP प्राइमेरी कैमरा दिया गया है और एक 2MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फ़ी निकालने के लिए इसमे 8MP कैमरा दिया है, जिससे आप बेहतरीन सेल्फ़ी निकाल सकते है और विडिओ कॉल के लिए भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।

रियलमी सी55 स्मार्टफोन का डिस्प्ले

बात करे Realme C55 Smartphone के डिस्प्ले की तो यह 6.72 इंच का डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में आईफोन जैसा ही मिनी कैप्सूल फीचर मिलता है, जिसे आप सेटिंग में जाकर चालू कर सकते है। यह स्मार्टफोन रेनी नाइट और सनसावर कलर में मार्केट में उपलब्ध है।

Realme C55 Smartphone की धांसू बैटरी बैकअप

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमे 33W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है। कंपनी दावा करती है की यह स्मार्टफोन सिर्फ 29 मिनिट में 50% चार्जर कर देता है।

Realme C55 Smartphone Price

अगर आप कोई एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो Realme C55 Smartphone आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इसमे वो सभी फीचर्स मिलते है जो आपको चाहिए। किंमत की बात करे तो इसमे 3 वेरिएंट्स मिलते है, जिनकी किंमत अलग अलग रखी गई है। 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 10,999 रुपये की किंमत पर मार्केट मे उपलब्ध है। वही 6जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11.999 रुपये मे मिलता है और 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 रुपये की किंमत पर मिलता है।

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment