Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

YRKKH 17 August: अभीर को होगा बुखार, अभिनव का जाने का दुख होगा निक्की को!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 August Update: टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सिरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आजके एपिसोड में ईमोशनल ड्रामा दिखाया जाएगा। जिसकी वजह से यह एपिसोड ईमोशनल होने वाला है। अक्षरा आनेवाले एपिसोड में अभिनव का छुपा हुआ सच अभीर को बताने वाली है। अक्षरा अभीर तो समझाते हुए नजर आएगी, की अब उसके पिता भगवान के पास चले गए है। फिर अभीर कान्हा जि के पास जाता है और खिलौने के बदले अपने पापा अभिनव को मांगने लगता है। अब आगे Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का एपिसोड में क्या होगा जानते है।

एपिसोड के शुरुवात में दिखाया गया है की अभिनव छोड़के चला गया है और उसके बाद आरोही बच्चों को खाना उबालके खिलाती है। अभीर और रुही मुह बनाने लगते है तो अक्षरा उनके लिए ब्रेड-जैम लेकर आती हुई नजर आएगी। उसेक बाद अभीर, अक्षरा से पूछेगा की तुमने अपने सर पर रेड-रेड क्यों नहीं लगाया। यह सुनकर अक्षरा पहले घबरा जाएगी, लेकिन बादमे बात संभालते हुए कहेगी की ‘बेतु मैं जब तयार हो रही थी तभी मैंने देखा की सिंदूर खत्म हो चुका है और मी नया सिंदूर लाना भूल गई’। ऐसे कहने से अभीर इस बात पर आसानी से भरोसा कर लेगा।

अब अक्षरा अभीर को सच बताने का फैसला लेगी की अब उसके पिता नहीं रहे। खाना खाते वक्त सभी अक्षरा को समझाने लगेंगे की, अब अभीर को उसके पिता अभिनव की सच्चाई बतानी चाहिए। बड़े पापा भी अक्षरा को सच बताने के लिए कहेंगे। वो कहेंगे की बच्चों को अलग तरीके से बता सकते है, बच्चों को सच जानना बहुत जरूरी है। अभिनय के बारेमे मे सच बताने के पहले ही आभीर खुद ही अभिनव की माला चढ़ी हुई फोटो को देख लेगा और माला देख अक्षरा घबरा जाएगा। वह कुछ कहे बिना ही अक्षरा नीचे आ जाएगी।

बादमे देखा जाएगा की रुही रो रही है, उसको रोते देख अक्षरा डर जाएगी। वही उसको क्या हुआ करके पूछेगी, तो रुही जवाब देते हुए बोलेगी की उसने अभिनव की फोटो पर माला देखि। इससे अक्षरा टेंशन मे आ जाएगी। तभी अभीर अपने पापा अभिनव की फोटो लेकर अक्षरा के पास आएगा और फिर अक्षरा हिम्मत लगाकर उसको सच बताएगी। वह बताएगी की अभिनव भगवान के पास चले गए है। जिसके बाद अभीर कान्हा जि के पास जाके अभिनव को वापस मांगने लगेगा। बादमे अभीर की तबीयत खराब हो जाएगी और उसको बुखार आएगा। ऐसे में अभीर को बड़े पापा अपने साथ कमरे में लेकर जाते हुए नजर आएंगे। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

यह भी पढे:-

Rate this post
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment