Yulu Wynn Electric Scooter: जो लोग एक मजबूत इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुसखबरी है। हाल ही मे एक बहुत खबर आई है की भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Yulu Wynn को लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार होने के साथ ही इसपर भारी सामान को डालकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने मे सक्षम है। किंमत भी आपके बजत के अनुसार तय की गई है और इसको EMI पर लेने का ऑप्शन दिया गया है। तो चलिए जानते है Yulu Wynn Electric Scooter के स्पेसिफिकेशंस के बारेमे।
सिंगल चार्जर पर दे रही 74 किमी की रेंज (Yulu Wynn Electric Scooter Range)
Yulu Wynn Electric Scooter के रेंज की बात करे तो इस स्कूटर को एक बार फूल चार्ज करने के बाद 74 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.44kWh की पावर वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक देती है।
साथ में Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर की बात करे तो यह एक ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमे डबल डिस्क ब्रेक भी दिया है। इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से अगर आप एक ब्रेक प्रेस करते है तो दूसरा भी अपने आप ब्रेक प्रेस होता है और ब्रेकिंग अनुभव अच्छा देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर भारी सामान एक जगह स दूसरे जगह लेकर जाने के लिए बनाया गया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो महत्वपूर्ण फीचर्स और सुविधाये है वो देखने को मिल जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा ताकतवर साबित हो सकती है।
मात्र 85,780 रुपये में लेकर जाए अपने घर
अगर आप इस Yulu Wynn Electric Scooter को खरीदने की सोच रहे और इसकी किंमत जानना चाहते है तो यह मार्केट में लगभग 85,780 रुपये एक शोरूम में मिल जाती है। अगर आपका इतना बजट नहीं बन रहा है तो आप इस स्कूटर को ईएमआई पर भी खरीद सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मिनिमम डाउनपेमेंट करके 2,507 रुपये की EMI पर खरीद सकते है और अपना सपना पूरा कर सकते है।
यह भी पढे:-