कंप्यूटर का फुल्लफॉर्म (Full Form) क्या है? कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है? कंप्यूटर का फुल्लफॉर्म हिंदी में बताइये ? Computer का पूरा नाम क्या है? ऐसेही सवाल आपके मन अक्सर आते है। तो आप इस ब्लॉग पोस्ट में इन सभी सवालों के जवाब जान जाओगे की कंप्यूटर का फुल्लफॉर्म क्या है - What is the full form of COMPUTER - Computer ka fullform kya hai?

Computer ka full form kya hai?

Computer के बारे में आज सभी जानते है। सभी को पता है कि कंप्यूटर किसे कहते है और कैसा दिखता। कंप्यूटर का फुल्लफॉर्म क्या है ? ये सवाल बहुत बार competative exam पूछते हुए देखा होगा और कई Interview में Interviewer भी पूछते है । लेकिन सही जानकारी न होने के कारण अक्सर लोग चूक जाते है और गलत जवाब देते है। बहुत से लोगों को पता भी नही होगा कि computer का फूल फॉर्म भी होता है।

इसमे आपकी भी कोई गलती नही है बहुत ही कम Blogs में कंप्यूटर का फुल्लफॉर्म क्या है बताया गया है। Computer किसे कहते है ये सभी को पता है और इसके बारे में बहुत Blogs में देखने को मिलेगा और Youtube पर videos उपलब्ध है।

Computer मुख्य रूप से basic arithimetic operation को perform करना ये काम होता है इसीलिए इस्ला नाम computer पढ़ा हौ। तो चलिए जान लेते है कि कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? और कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

Computer का Full Form है 
"Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research".

वैसे Computer के बहुत Full forms है। लेकिन एक single नाम officially staderdized नही है।

C= Commonly

O= Operated

M= Machine

P= Particularly

U= Used

T= Technical

E= Educational

R= Research

Computer एक ऐसा device है जो arithimetic और logical calculation करने में मदत करता है। Computer एक programming machine है जिसमे सभी तरह के प्रोग्राम तैयार किये जाते है। और computer की एक अपनी भाषा होती है जिससे ये computer चलता है और programming भी उसी language में की जाती है जो computer को समझ आती है। जैसे कि java, HTML, C++, PYTHON, etc.


कंप्यूटर के जनक कोन है? (Who Is The Father Of Computer?)



कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते?

कंप्यूटर को हिंदी में संगणक (Computer) कहा जाता है। ये computer का common नाम है ये बहुत से लोग जानते है इसका नाम। संगणक नाम इसीलिए पढ़ा है कि ये arithimetic और logical कैलकुलेशन करने में help करता है।


Post a Comment

और नया पुराने