ICICI Bank Personal Loan Apply- आजके इस युग मे पैसो के बिना कोई काम पूरा नही हो सकता है। पैसा ना रहे तो हम अपना सपनो का घर, सपनो की Bike, सपनो की Car, कुुुछ भी नही ले सकते है। पैसा ना हो तो हमारे कही काम अधूरे रहते है। हमे कभी भी Time पर पैसे चाहिए होते है ऐसेमें हमे वक़्त पर पैसा देने के लिए कोई राज़ी नही होता है। ऐसेमें हम कहा जाए ये सोचते है। तो आप ऐसा सोचना अब बन्द कर दिजीये मैं इस ब्लॉग में बताऊंगा की आप कैसे ऑनलाइन तरीके से आयसीआयसीआय बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ये हम इस ब्लॉग से जानेंगे। कैसे आपके बैंक खाते में 3 सेकंड में पैसे जमा होंगे ये हम इस ब्लॉग से जानेंगे। तो देर किस बात की है, चलिए जानते है की ICICI Bank Personal Loan के लिए Online Apply कैसे करे।
आयसीआयसीआय बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Step-1: ICICI बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए कहा अप्लाई करे?

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की Official वेबसाइट पर जाना होगा या आप इस लिंक [Apply ICICI Bank Personal Loan] पर क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते है।
  • Official Website पर जाने के बाद आपको वहाँ चार Options दिखाई देंगे। Personal loan, Credit Card, Home Loan, Car Loan.
Icici bank personal loan lene ke liye kya kare

  • आपको Personal लोन के लिए apply करना है तो वहाँ Personal Loan के ऑप्शन पर click करना है और Apply के button क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। अगर आप ICICI बैंक के पुराने या पहले से ही customer है तो आपको 4 Option दिखाई देंगे आपको वहाँ क्लिक करना होगा।
  • अगर आप ICICI बैंक से कुछ भी रिलेशन नही होंगे और आप नए अप्लाई है तो आपको Skip & Continue as a guest Option पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहा आपको अपनी Loan लेने के लिए Eligibilty चेक करना है।
How To Apply Online ICICI Bank Personal Loan in Hindi

Step-2: Check Eligibilty For ICICI Bank Personal Loan

  • Eligibilty Check करने के लिए आपको वहाँ जो भी जानकारी मांगते है तो भरनी है।
  • जैसे कि अपने शहर/गांव का नाम, जन्म तारीख, First Name, Last name(Sirname) भरना है।
  • और आपके ICICI बैंक में आपका पुराना खाता होगा तो वहाँ आपको बहुत से option दिखाई देंगे उसमे से आपका जो भी ICICI बैंक के साथ रिलेशन होगा उसको Select करना है।
  • अगर आपका ICICI बैंक से किसी भी तरह से relation नही है तो आपको नीचे No Existing Relationship इस option पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप Type of Employment के option में आप जो भी होंगे उसको select करना है।
  • उसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसपर क्लिक करके Check Eligibility पर क्लिक करना। अगर आप Eligible होंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Check Eligibilty For ICICI Bank Personal Loan

Step-3: Loan का offer चेक करें।

  • आप Loan के लिए Eligible होंने के बाद आप कितने रुपये के loan के लिए eligible हो वो वहा दिखाई देगा।
  • अगर आप 25 लाख के loan के लिए Eligible होते है तो आप 25 लाख तक loan के लिए apply कर सकते है। अगर आपको उससे कम लोन amount होगा तो आप जितना चाहे उतना कम select कर सकते है। वहाँ आपको एक लिमिट तक ही कम कर सकेंगे
  • आपको निचे कितने महीनों के लिए लोन मिलेगा उसके भी साल नीचे दिखाई देंगे आपको ओ भी सिलेक्ट करना है।
  • उसके नीचे आपको महीनों की कितनी EMI भरना पड़ेगा, कितना ब्याज (Interest) देना होगा, कितना आपको fees लगेगी और आप कितने रूपये save कर पाएंगे ये सब जानकारी वहाँपर दिखाई देगी।
  • इन सबको अछेसे select करके Apply Now पर क्लिक कर देना है।
ICICI bank personal loan ka offer kaise check kare

Step-4: Personal Information, Address, Employer कैसे भरे?

नया पेज ओपन होने के बाद आपको 3 Options दिखाई देंगे उनको सहिसे भरना है। तो चलिए मैं बताता हूं कि कैसे भरते है।
Personal information kaise bhare

Personal Information:

  • Personal Information आपको अपनी खुद की Details देनी होती है जैसे की, अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, Gender, Martial Status भरना होता है।
  • Number of Dependents मतलब की आपके घरमे कितने लोग है जो आपके ऊपर depend है उतना नंबर डालना होता है। जैसे कि 5 लोग होंगे तो 5 डालना है या 3 होंगे तो 3 डालना है।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है उसपर एक OTP(One Time Password) आएगा उसको Enter OTP के Option में डालना है।
  • उसके बाद आप लोन किस कारण से लेना चाहते है आपका loan लेने का Purpose क्या है वो डालना है। वहाँ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से जो भी आपका Prupose होगा उसको select करना है।
  • उसके आपको आपकी जो भी Category है उसको select करना है और और आपका Religious(धर्म) जो भी होगा तो सेलेक्ट करना है। उसके बाद ICICI बैंक एकाउंट नंबर पूछेगा ये optional है आप भरना चाहते होंगे भरे या ना भरेंगे तो भी चलेगा।
  • एक बार आप अपनी personal Information को अच्छि तरीके से देख ले और Next button पर क्लिक करे।
आयसीआयसीआय बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Address:

  • अब आपको अपना Address सहीसे भरना है। आपको वहाँ Current address पूछेगा जहा आप रहते है वहाँ का पता।
  • Address में आपको अपना सहिसे पता लिखना होगा और pincode, state, city सब अछेसे भरना है।
  • आपका Current address और permanent address एक ही है तो Yes पर क्लिक करके Next button पर क्लिक करे। 
  • और आपका Permanent Address दूसरा होगा तो No Button पर क्लिक करके अपना permanent address भरके Next बटन पर क्लिक करे।
आयसीआयसीआय बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

Employer:

अब आपको Employer के बारेमे पूछेगा ये भरना Easy है। वहां आपकी work details और Work address के बारेमे पूछेगा वो सही सही भर देना है और Next पर क्लिक कर देना।
How To Apply Online ICICI Bank Personal Loan in Hindi

Step-5: Documents Verification

  • अब आपके सारे steps अच्छेसे भरके हो गए अब आपको Document Verification के लिए आपको वहाँ जो भी documents लगेंगे वो देना होगा और फॉर्म को Submit करना होगा।
  • उसके बाद आपको बैंक के तरफ से एक कॉल आएगा Verification के लिए वो आपको जो भी जानकारी मांगे वो सही सही देनी है। 
  • उसके बाद अगर आपका ICICI Bank Personal Loan Verify होने के बाद Approved हो जाता है तो Approved होने के बाद आपके खाते में 3 सेकंड में जितना आपका लोन अमाउंट है तो जमा हो जाएगा ऐसा बैंक का कहना है।

निष्कर्ष

हमने आज इस ब्लॉग के माध्यम ये जाना कि आयसीआयसीआय बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? इसकी हमने इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी है। आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो और गरजू लोगो और जिनको personal loan ऑनलाइन लेना है उनको ये जानकारी शेयर करे और नीचे Comments करे। धन्यवाद....

और पढ़िए:



Post a Comment

और नया पुराने