मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन सीरीज- मोटोरोला एज 20 की सीरीज अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने जा रही है और ये एक दमदार बैटरी और पॉवरफुल प्रोसेसर ऐसे कही सारे अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आनेवाले है। इन दोनों स्मार्टफोन 5G Network का सपोर्ट दिया रहेगा।
Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion की लॉन्च डेट क्या है?
ये दोनों स्मार्टफोन 17 ऑगस्ट 2021 को दोपहर के ठीक 12 बजे Flipkart पर Officially लांच होने वाले है। ये दोनों स्मार्टफोन 5G Network सपोर्ट के साथ आनेवाले है। 17 ऑगस्ट लॉन्च डेट Confirm हो चुकी है।
Motorola Edge 20 स्पेसिफिकेशन हिंदी में
मोटोरोला एज 20 में बहुत से नए नए कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है
Display
Motorola Edge 20 में 6.7 इंच की OLED HDR10+ Super AMOled डिस्प्ले के साथ आएगा जो कि एक बहुत ही अच्छा डिस्प्ले रहने वाला है। इसमे आपको High रिफ्रेश रेट 144Hz का मिलने है जो कि बहुत अच्छा रिफ्रेश रेट होगा। अच्छी बात ये है कि इसमें आपको 10 Bit colour का सपोर्ट मिलने वाला है। इसमे काफी अच्छा डिसप्ले दिया गया है।
Motorola Edge 20 का Performence कैसा है?
अगर परफॉर्मेंस की बात करे तो ये स्मार्टफोन एक पॉवरफुल प्रोसेसर Snapdragon 778G के साथ आएगा जो एक Gaming Processor है। इसमे varients की बात करे तो ये स्मार्टफोन 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आनेवाला है।
Camera और Sensors
मोटोरोला एज 20 में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। जिसमे Primary Sensor 108 मेगापिक्सेल रहेगा, Ultrawide Angle लेंस 18MP और इसके अलावा आपको टेलीफ़ोटो लेंस 8MP का मिलेगा जिसमे 3X तक का ऑप्टिकल zoom देखने को मिलेगा। और यहाँ OS का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमे आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है।
Battery
Motorola Edge 20 में आपको 4000maH बैटरी देखने को मिलेगी। बैटरी के मामले में इसमे 4000maH की ही बैटरी दी है। बाकी स्मार्टफोन बहुत अच्छा डिज़ाइन किया गया है और Slimweight होने के कारण इसका लुक भी अच्छा देखने को मिलेगा। ये स्मार्टफोन इंडिया का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी Thickness 6.9mm देखने को मिलेगी।
Design और Quality
बैटरी को थोड़ा कम कर दिया है और डिज़ाइन के मामले में मोटोरोला एज 20 में Glass बॉडी का उपयोग किया गया है। जो कि एक high quality का glass है। इस स्मार्टफोन को अच्छीतरह से डिज़ाइन किया गया है जोकि एक हल्का और पतला स्मार्टफोन है और इसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है।
Motorola Edge 20 Fusion मोबाइल स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 20 Fusion ये Motorola Edge 20 का Lite Version है। इस स्मार्टफोन में भी आपको कुछ कुछ मोटोरोला एज 20 जैसे ही स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।
Display
इस स्मार्टफोन में भी डिस्प्ले 6.7इंच साइज का दिया है। इसमे भी OLED HDR10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन आपको यह हाई रिफ्रेश रेट 90Hz का ही दिया है और इसमे 10 Bit का सपोर्ट दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन के डिसप्ले की बात करे तो इन दोनों डिस्प्ले काफी अच्छा दिया गया है। आपको डिस्प्ले से कोई शिकायत नही होगी।
Performence
ये जब स्मार्टफोन चायना में लांच हुआ था तब इसमे Mediatech Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ आया था पर मीडिया की माने तो ये भारत मे लांच होगा तब इसमे Dimensity को चेंज करके इसमे Dimensity 800U प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। अगर ये स्मार्टफोन Dimensity 800U के साथ आता है तो ये काफी अच्छी बात होगी। इसमे भी आपको 8GB Ram और 128GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा
कैमरा और सेंसर
इसमे भी आपको तीन रियर कैमरा देखने को मिलेंगे और एक सेल्फी कैमरा देखने मिलेगा। सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सेल के साथ आएगा और इसका primary कैमरा 108 मेगापिक्सेल के साथ आएगा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल Ultrawide angle lens के साथ आएगा। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल ले साथ आनेवाला है।
Battery
ये lite Varients होने के बावजूद ये एक दमदार 5000mAH की बैटरी साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है और इस स्मार्टफोन में भी 6.9mm की Thickness दी है जो कि स्मार्टफ़ोन को slim करता है।
Design और Build Quality
स्मार्टफोन का डिज़ाइन को बहुत अच्छा दिया है पर बिल्ड क्वालिटी में इसमे Polycorbonet की प्लास्टिक बॉडी दी गयी है जो कि एक मजबूत मटेरियल का उपयोग करके बनाई होगी। बाकी इसकी डिज़ाइन बहुत अच्छी बनाई गई है। आपको डिज़ाइन के मामले में कोई शिकायत नही आएगी।
Motorola Edge 20 & Fusion की किम्मत कितनी हो सकती है? ( Motorola Edge 20 Price In India)
अगर बात करे Price की तो इंडिया में Motorola Edge 20 Fusion की Price 20,000 रुपये तक हो सकती है। वही इस स्मार्टफोन का बड़ा Version Motorola Edge 20 की इंडिया में 30,000 रुपये के बजेट में आ सकता है।
अगर आपको Stock Android फ़ोन पसंद आते है तो ये दोनों स्मार्टफोन Stock Android के साथ आनेवाले है और इन दोनों स्मार्टफोन में बहुत अच्छे अच्छे फ़ीचर दिए गए है। ये दोनों स्मार्टफोन 17 ऑगस्ट 2021 को ठीक दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाले है।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion इन दोनों स्मार्टफोन्स की लांच डेट क्या है?, इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और इसके Estimated Price के बारेमे जाना। आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो नीचे कमेंट बताए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद..........
FAQ
Que: मोटोरोला एज 20 कब लॉन्च होने वाला है?
Ans: मोटोरोला एज 20 17 ऑगस्ट 2021 को ठीक दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉंच होने वाला है?
Que: मोटोरोला एज 20 में प्रोसेसर कोनसा है?
Ans: मोटोरोला एज 20 में Snapdragon 778G गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है।
Que: Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion में क्या फरक है?
Ans: Motorola Edge 20 ये बड़ा version है और Motorola Edge 20 Fusion ये उसका Lite Version है। इसमे दोनों में बहुत से फरक देखने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें