Wireless Earphone Charge- 2022 में अब लगभग सभी लोगो के पास Wireless Earphone ही होगा और सभी को Wireless ही वस्तुएं पसंद आती है क्योंकि इसमें हमे कही भी wire लगाने की जरुरत नही पड़ती। खासकर Earphones wireless हो तो हम बिना मोबाइल लगाए इसका आनंद ले सकते है। पर आप ये जानते है कि Wireless Earphone को चार्ज भी करना पड़ता है क्योंकि के बिना वायर के होते है और इनको चलाने के लिए भी बैटरी की जरूरत होती है।


तो आपको हमारे होते हुए परेशान होने की जरूरत नही है। आज हम इस आर्टिकल ले जरिये जान लेंगे की Wireless Earphone को चार्ज कैसे करे, Bluetooth kaise Charge hota hai हिंदी में 2022 और Wireless Earphone और Wired Earphone के बीच का Diffrence भी जानेंगे। तो चलिए देरी नही करते और जान लेते है How to Charge Bluetooth Earphones In Hindi 2022

Wireless Earphone को चार्ज कैसे करे 2021 | How To Charge Wireless Bluetooth Earphone In Hindi 2021

वायरलेस इयरफोन क्या होता है (What Is Wireless Earphone)

सबसे पहले हम ये जानेंगे कि Wireless Earphone क्या है? आपने पहले Wire वाले Earphones का Use किया होगा जहा पर एक Jack होता है जो मोबाइल में लगाना पड़ता है उसके बाद आपको Earphone में आवाज आता है।


Wireless Earphone बिना jack के होते है और बिना wire के होते है। इनको Mobile से connect करने के लिए मोबाइल के Bluetooth से Connect करना होता उसके बाद ये काम करते है। इन Wireless Earphone के अंदर ब्लूटूथ का सपोर्ट भी होता है जिसके उपयोग करके ये आपके फ़ोन से बिना मोबाइल को वायर लगाए connect हो जाता है।


Wireless earphones को चलाने के लिए Battery की जरूरत होती जिसको हमे चार्जिंग भी करनी पड़ती है। जिसको आप अपने मोबाइल चार्जर का use करके भी चार्ज कर सकते है और ये जल्दीच चार्ज हो जाते है और इनका Battery Backup भी अच्छा होता है।


Wireless Bluetooth Earphone को चार्ज कैसे करे(How To Charge Bluetooth Earphones)

आपने जाना कि Wireless Earphone क्या होता है। अब उनको चार्ज करने का तरीका भी बताने जा रहे कि Wireless Bluetooth kaise Charge Hota hai?


जैसे कि Wireless bluetooth Earphone बिना Charging के नही चलते है। उनको चलाने के लिए उनके अंदर Battery दी होती है और उसको हमे चार्ज करना होता है। हर कंपनी अलग अलग Earphones बनाती है और सबकी अलग अलग Battery Power और Build Quality होती है। पर ज्यादातर कंपनी हमे Wireless Earphone को चार्ज करने के लिए Charger नही देती है।


हम अपने mobile फ़ोन को जिस चार्जर से चार्ज करते है उसीका use करके हम Wireless Earphones को भी चार्ज कर सकते है। इसमे आपके चार्जर का कोई नुकसान नही होगा। जो charger मोबाइल को लगता है वही चार्जर Wireless Earphones को लगता है। आप आसानी से मोबाइल Charger का Use करके अपने Earphone को चार्ज कर सकते है।


वायरलेस ईरफ़ोन की बैटरी कितनी देर तक चलती है (Battery Backup)

हर एक Earphones की अपनी अलग अलग क्षमता होती है। अगर आप एक अच्छा Battery Backup वाला  Earphone लेते है तो आपको battery बहुत देर तक चलेगी। 


अगर आप 200 से 400 रुपये तक Wireless bluetooth Earphone लेते है तो इनकी Battery 3 से 4 घंटे तक चलेगी और चार्ज करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय लेगी और इससे थोड़े महेंगे और अच्छे Battery Backup वाले Earphones को लेते है और अच्छी कंपनी के लेते है तो आपको Battery Backup ज्याददेर तक मिल जाएगा।


जैसे कि आप 1000 रुपये के ऊपर का Earphone लेते है और उनका Battery Backup भी अच्छा है तो आपके Earphone 12 घंटे तक बिना रुके चल जाएगा। इसीलिए Wireless Earphone को खरीदते समय आपको देखना है कि Battery Backup कितना है और battery को Full charge करने के लिए कितना समय लेता है ये सब देखना है उसके बाद ही Earphone का चयन करें।


Wireless Earphone मोबाइल से कैसे चार्ज करे (How To Charge Bluetooth Earphone Mobile)

आप कही बाहर गए और आपको Earphone का use करके गाने सुनने हो या मूवीज देखना हो और आपके ईरफ़ोन की चार्जिंग खत्म हो जाये ऐसे में आप अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके अपने Wireless Earphone को चार्ज कर सकते है। तो चलिए जानते है तो तरीका कोनसा है?


  • इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की जरुरत पड़ेगी जो दुकान में मिल जाएगी
  • आपके पास एक OTG/OTG Cable होना चाहिए। ये आपको किसी भी मोबाइल के दुकान में 50 रु. तक मिल जाएगा।

  • आपके पास चार्जर का Data Cable/USB Cable चाहिए या दुकान में छोटा डेटा केबल 50Rs. तक मिल जाएगा। आप Data Cable अपने मोबाइल के चार्जर का Use कर सकते है।
  • उसके बाद Data Cable को OTG Cable को कनेक्ट करने है और OTG Cable की एक side मोबाइल से Connect करनी है और एक Side से Wireless Earphone को Connect करना है उसके बाद आपका Earphone चार्ज होना चालू हो जाएगा।
  • ये सबसे Easy Process है। और आपके Wireless Earphone को जितना समय चार्जर से चार्ज होने में लगता है उतना ही समय मोबाइल जे चार्ज होने में लगेगा।

वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल कैसे करे (How to Use Wireless Earphones)

वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल कैसे करे और कहा कहा इसका उपयोग होता है जानेंगे।

  • वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल हम अपने मोबाइल फोन में, कंप्यूटर में कर सकते है।
  • Wirelss Earphone का Use कंप्यूटर या मोबाइल में चलने वाले गाने या कोई वीडियो की आवाज सुनने के लिए किया जाता है।
  • वायरलेस इयरफोन को मोबाइल यह कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले वायरलेस इयरफोन को चालू करना होगा।
  • उसके बाद मोबाइल या कंप्यूटर में इनमे से आपको वायरलेस इयरफोन को कनेक्ट करना है उसका ब्लूटूथ को चालू करना है।
  • उसके बाद ब्लूटूथ में वायरलेस इयरफोन का नाम देखना है और उसपर क्लिक करके कनेक्ट करना है। आपको कनेक्ट हुआ ऐसे एक आवाज आएगा।
  • अब आप वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल करके एंजॉय कर सकते है।
  • वायरलेस इयरफोन रहा तो हमे मोबाइल को किसी पिन को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती। इसके लिए सीधा ब्लूटूथ से वायरलेस इयरफोन को कनेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने आज इस ब्लॉग के माध्यम से Wireless Earphone को चार्ज कैसे करे 2022, wireless earphone को मोबाइल से कैसे चार्ज कैसे करे? ये हमने जाना है। आपको ये जानकारी कैसी लगी Comments में बताए और अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे, धन्यवाद....




FAQ

Que: क्या मैं ब्लूटूथ हेडफोन को मोबाइल चार्जर के चार्जर से चार्ज कर सकता हु?

Ans: हा, कर सकते है।


Que: ब्लूटूथ कितने देर तक चार्ज करना चाहिए?

Ans: ब्लूटूथ की चार्जिंग टाइम उसके स्पेसिफिकेशन और उसके बैटरी चार्ज करने की क्षमता पर आधारित होता है। किसी किसी कंपनी के ब्लूटूथ जल्दी चार्ज होते है, तो किसी कंपनी के जल्दी। मेरे हिसाब से ब्लूटूथ इयरफोन को 2 घंटे तक चार्ज करना चाहिए। किसी किसी कंपनी के ब्लूटूथ में फुल चार्ज होने के बाद लाइट दिखती है।


Que: How to charge Airpods in hindi?

Ans: Airpods को चार्ज करने का तरीका और वायरलेस इयरफोन को चार्ज करने का तरीका एक जैसा ही है। Airpods में भी आपको चार्जर कनेक्ट करने का सॉकेट दिखाई देगा। वहापर चार्जर लगाके चार्जिंग कर सकते है।

Post a Comment

और नया पुराने