कही लोग ऐसे है जो अपना गूगल अकाउंट बना देते है और पासवर्ड भूल जाते है। हालांकि पासवर्ड भूल जाना आम बात है इसीलिए हर साइट पर फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन उपलब्ध होता है। आज हम वही तरीके जानेंगे जिससे आप आसानी से पासवर्ड पता कर सकते है और अपने गूगल अकाउंट को recover कर सकते है। इसमे हम वो भी तरीका बताएंगे जिससे आपके पास Recovery Email और Phone Number भी नही होगा तो भी आप अपनी ईमेल ID रिकवर कर सकते है। तो चलिए सुरु करते और जानते है कि मेरी आयडी का पासवर्ड क्या है?
गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे (How To Know My Google Account Password)
हम इसमे 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने गूगल पासवर्ड कैसे चेंज करते है, बदल सकते है। इसमे हम वो भी तरीका बताएंगे जिसमे आप बिना Recovery Email के और Phone Number के पासवर्ड पता कर पाएंगे। इसके लिए आपके पास प्रूफ होना चाहिए कि जिसका भी पासवर्ड Recover करना चाहते है वो गूगल अकाउंट आपका ही हो।
रेजिस्टर मोबाइल से पासवर्ड फॉरगेट करना, recovery email का उपयोग करके, अगर आपका गूगल अकाउंट आपके मोबाइल में लॉगिन है तो उससे पासवर्ड को बदलना इन सभी तरीको से पासवर्ड को रिकवर करेंगे।
Last Remember Password से गूगल पासवर्ड चेंज करे?
- सबसे पहले Chrome या अपने किसीभी Browser में Gmail Login पेज को ओपन कीजिए।
- उसके बाद अपनी गूगल अकाउंट की आयडी याने की अपनी ईमेल आयडी को वहाँ डालके Next कर देना है।
- Next करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा वहाँपर Forget Password का option दिखाई देगा उसपर click कर देना है।
- उसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा वहाँपर आपको उस Google Account का Last Remember Password डालने को कहेगा।
- Last Password में आपने उस Google Account इसके पहले जितनी भी बार पासवर्ड चेंज किये होंगे उनमे से कोई भी एक पासवर्ड याद होगा तो वो पासवर्ड वहाँपर डालके next कर देना है।
- आपका लास्ट पासवर्ड सही होगा तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और वहा Change New Password का option दिखाई देगा। अपना नया पासवर्ड को डालना है और सबमिट कर देना है।
- अगर आपको अपना लास्ट पासवर्ड याद नही है तो Try another way पर क्लिक कर देना है
रजिस्टर मोबाइल नंबर से Google Account Password Change Kaise Kare?
- जैसे मैने आपको बताया कि Chrome पर या किसी और Browser में जाके Gmail Login पेज ओपन करना है और अपना गूगल अकाउंट डालके next कर देना है उसके बाद Forget पासवर्ड कर देना है।
- उसके बाद आपको Last Remember password पूछेगा वो आपको पता नही है तो आपको Try another way पर क्लिक कर देना है।
- आपने जब Google Account बनाए थे तब आपने जो नंबर डाला था उस नंबर के लास्ट के 2 नंबर दिखाई देंगे आपको वो Number वहाँपर डालना है और Send बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा वो वहाँ डालना है और Next कर देना है।
- उसके बाद New Password डालना है और सबमिट करना है। ऐसे आपका गूगल पासवर्ड चेंज हो जाएगा और आप अपने गूगल अकाउंट को नए पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
रिकवरी ईमेल आयडी (Recovery Email) से गूगल पासवर्ड चेंज कैसे करे?
- जैसे मैंने बताया कि Recovery मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करके गूगल पासवर्ड चेंज करते है वैसे ही आपको Recovery Email का option दिखाई देगा वहाँपर आपने जब अकाउंट बनाए थे तब Recovery Email id डाले वो वहाँ डालना है और नेक्स्ट करना है।
- उसके बाद रिकवरी ईमेल पर ओटीपी आएगा वो डालके नेक्स्ट करना है आपके सामने Change password का पेज ओपन हो जाएगा।
- वहाँपर अपना नया पासवर्ड डालके सबमिट करना है ऐसे आप आसानी से Google Account Password Change सकते है।
मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी के बिना गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे?
- ये सबसे आसान तरीका है। अगर आपका Google Account आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से ही लॉगिन है पर आपको इसका पासवर्ड पता नही है तो इसका पासवर्ड को रिकवर करना सबसे आसान है इसमे आपको मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल की भी जरूरत नही पड़ेगी।
- इस प्रोसेस में आपको अपना मोबाइल फ़ोन कि जरूरत होगी जिसमे आप जिस गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता करना चाहते है वो गूगल अकाउंट लॉगिन होना चाहिए।
- उसके बाद आपको Browser में जाकर Gmail Login पेज ओपन करना है और वहाँ वो ईमेल डालनी है और नेक्स्ट कर देना है।
- एक नया पेज ओपन होगा वहाँपर Try another way क्लिक कर देना है।
- जैसे ही Try another way पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहाँपर आपको पूछा जाएगा कि जो आप गूगल आईडी पासवर्ड चेंज कर रहे है वो Account आपका ही है और आप ही Recover कर रहे है। वहाँपर Yes it's me पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड डालने को कहेगा या चेंज करने को कहेगा। अपना नया पासवर्ड डालके गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना है।
- इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के बिना अपने Google Password Recovery कर सकते है गूगल पासवर्ड चेंज कर सकते है।
Gmail Help Center से मदत कैसे ले?
आपको अगर इन सभी तरीको से Google account password change नही हो रहा होगा तो आप Gmail Help Center की मदत ले सकते है। Gmail Support में अपनी पासवर्ड के संबंधित शिकायत कर सकते है। इसमे जल्द ही Google के Expert आपसे संपर्क करेंगे और आपकी मदत करेंगे।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से यह जाना कि 5 तरीको से गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे? मेरा पासवर्ड क्या है? गूगल पासवर्ड चेंज कैसे करे? Google Account Password Change Kaise Kare? इसमे हमने ओ सभी 5 तरीको के बारेमे जाना है जिससे आसानी से पासवर्ड को Recover कर सकते है। आपको यह ब्लॉग पोस्ट की जानकारी कैसी लगी हमे कमैंट्स करके बताए धन्यवाद...
FAQ
Que: गूगल अकाउंट में Sign in कैसे करे?
Ans: गूगल अकाउंट में Sign in करने के लिए अपने Chrome Browser या दूसरे ब्राउज़र में जाईये। उसके बाद Gmail Login लिखके सर्च कीजिये। फिर gmail login की लिंक पर क्लिक कीजिए और अपनी Email Id और Password डालके Sign In कीजिए।
Que: जिओ फ़ोन में गूगल असिस्टेंट से बात कैसे करे?
Ans: जिओ फ़ोन में गूगल अस्सिटेंट से बात करने के लिए जिओ स्टोर से Google Assistant एप्प को डाउनलोड करके Install करे। उसके बाद गूगल असिस्टेंट एप्प को ओपन करे और जिस बटन पर Mic दिखाई देगा उसपर क्लिक करके गूगल असिस्टेंट से बात करना चालू करे।
Que: मेरे को गूगल आईडी में मोबाइल नंबर सेव है वह मैं कैसे देख सकता हूं?
Ans: अपना गूगल अकाउंट लॉगिन करके Google Account में जाईये। वहाँ People & Sharing के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद वहाँपर Contact का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। आपने जितने भी मोबाइल नम्बर गूगल आईडी में सेव किये है वो दिखाई देंगे।
Que: क्या मैं अपना गूगल अकाउंट फिरसे लॉगिन कर सकता हूँ?
Ans: जी हाँ, आप अपने गूगल अकाउंट जितने चाहे उतनी बार लॉगिन कर सकते है। इसके लिए आपको Email Id और Password का पता होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें