E Aadhaar Download Online- क्या आपने अपना आधार कार्ड अपडेट किया है और अपडेट हुआ है कि नही चेक करना चाहते है। या आपने अपना आधार कार्ड कही गुमाया है और ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो हम इस ब्लॉग में ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2021
E Aadhaar Download Online In Hindi
हम इसमे कुछ तरीके बताने वाले है जिससे आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही होगा तो आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड नही कर पाएंगे। हम यह भी तरीका बताएंगे की आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नही होगा तो भी ई आधार कैसे डाउनलोड कर सकते है?
- सबसे पहले अपने Chrome ब्राउज़र या किसी और ब्राउज़र में जाए।
- उसके बाद आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाईये।
- उसके बाद Get Aadhaar के सेक्शन में Download Aadhaar पर क्लिक करे।
- उसके बाद वहाँपर Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID पूछेगा इन तीनो में से जो भी होगा तो डालना है।
- वहाँपर Aadhaar Number डालना है और आपको अगर आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद नंबर को छुपाना होगा तो I Want To Mask Aadhaar पर क्लिक करना है।
- अगर आप आधार नंबर दिखाना चाहते है तो उस box को खाली छोड़ना है और कैप्चा डालके Send OTP पर क्लिक करना है।
- आपने जिस मोबाइल नंबर से आधार को लिंक किया होगा उस नंबर पर ओटीपी आएगा वो वहाँपर लिखना है।
- उसके बाद आपने अपने आधार की रीप्रिंट के लिए भेज होगा तो Yes कीजिए वरना No कीजिए और रीप्रिंट के लिए भेजा था तो कितने दिन में आया वो वहा क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Verify and Download पर क्लिक करना है। ई आधार कार्ड पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
Process:-
Chrome➡️uidai.gov.in➡️Get Aadhaar➡️I Want to Mask Aadhar➡️Send OTP➡️Verify and Download
ई आधार कार्ड पीडीएफ फ़ाइल का पासवर्ड कैसे पता करे? (How To Open Aadhar Card PDF?)
- ई आधार कार्ड डाउनलोड पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड होता है और वो फ़ाइल पासवर्ड से सुरक्षित होती है।
- आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को ओपन कारने के लिए 8 अंकि पासवर्ड डालना होगा।
- पासवर्ड डालने के लिए आपके नाम के इंग्लिश शब्दों सुरुवात के 4 अक्षर और आपकी जन्म का वर्ष डालना होगा और आपके नाम के 4 अक्षर Capital Letter में होना चाहिए।
- जैसे समझ लीजिए मेरा नाम ABCDEFG है और मेरा जन्म वर्ष 1234 है तो मैं ABCD1234 डालूंगा और ओपन करूँगा।
- ऐसे आप अपने आधार कार्ड पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते है।
ई आधार कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे 2021? (E Aadhaar Download On Mobile)
आधार कार्ड को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर की भी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और आप एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आधार कार्ड के एंड्राइड एप्लीकेशन के माध्यम से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। हम इसमे ई आधार कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे यह बताने वाले है।
- सबसे पहले गूगल Playstore पर जाइए।
- वहाँपर पर जाके mAadhaar लिखके search कीजिये और डाउनलोड करे। mAadhar एप्लीकेशन डायरेक्ट डाउनलोड लिंक।
- उसके बाद उस एप्लीकेशन को ओपन किजिए।
- उसके बाद वहा Resident Consent को अच्छेसे पढ़े और I Consent पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद अपनी भाषा को चुने और Continue पर क्लिक कर दे।
- उसके आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपने आधार कार्ड के साथ लिंक किया है और Next करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वो वहाँपर लिखके Next करना है।
- उसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
- अगर आप आधार कार्ड के नंबर को डाउनलोड करने के बाद छुपाना चाहते है तो Masked Aadhaar पर क्लिक करना और अगर आप आधार नंबर को दिखाना चाहते है तो Regular Aadhaar पर क्लिक करना।
- उसके बाद वहाँपर Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID पूछेगा इन तीनो में से जो भी ID पता होगी उसपर क्लिक करना है और ID देनी है। जैसे मुझे आधार नंबर पता है तो मैं Aadhaar Card पर क्लिक करूँगा।
- उसके बाद Request OTP पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर ओटीपी आएगी तो वहां डालना है। ऐसे आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
Process:-
Go Play store➡️Search mAadhaar➡️Download mAadhar➡️Open mAadhar➡️I Consent➡️Put Mobile Number➡️Enter OTP➡️ Download Aadhaar ➡️Regular Aadhaar/Masked Aadhaar➡️Put Aadhar Number➡️Request OTP➡️ Download Aadhaar
निष्कर्ष
इस ब्लॉग के जरिए हमने E Aadhaar Download Online In Hindi - आधार कार्ड पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे 2021 यह जाना है। ई आधार मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे यह भी जाना है। आपको यह जानकारी कैसी लगी तो कमेंट करके बताए और जिनको आधार कार्ड डाउनलोड करना है उनको पोस्ट शेयर कीजिये धन्यवाद....
FAQ
Que: ई आधार पीडीएफ फ़ाइल का पासवर्ड कितने अंको का होता है?
Ans: 8 अंको का पासवर्ड होता है और सुरुवात के 4 अक्षर कैपिटल लेटर में लिखना होता है और बाकिके 4 अंक आपकी जन्म वर्ष होता है।
Que: आधार कार्ड कबसे बनना सुरु हुआ?
Ans: साल 28 जनवरी 2009 से सुरु हुआ।
Que: यूआईडीएआई(UIDAI) की स्थापना कब हुई थी?
Ans: 28 जनवरी 2009
Que: आधार कार्ड में नाम बदलने के कितने दिन बाद ऑनलाइन शो होने लगता है?
Ans: आधार कार्ड में नाम बदलने के Request करने के बाद 90 दिन आधार कार्ड में शो होने को लगते है।
एक टिप्पणी भेजें