Bluetooth Speaker Name Kaise Change kare | How To Change Bluetooth Speaker Name In Hindi 2022
आजकल वायर वाले स्पीकर का उपयोग करना बहुत कम हो रहा है और वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। ऐसेमें हम ब्लूटूथ स्पीकर का इस्तेमाल कर तो लेते है पर ब्लूटूथ स्पीकर का नाम बदलना नही आता है। तो चिंता की कोई बात नही है, आज आप इस ब्लॉग के जरिये जान जाएंगे कि ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कैसे चेंज करे?
Bluetooth Speaker Name Kaise Change Kare
इसमें हम मोबाइल फोन में ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कैसे चेंज करे यह जानेंगे और कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कैसे चेंज करे? इन दोनों के बारेमे जानेंगे।
मोबाइल फोन में ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कैसे चेंज करे
- मोबाइल फ़ोन में ब्लूटूथ स्पीकर का नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाएं।
- उसके बाद Bluetooth की सेटिंग में जाये और ब्लूटूथ को On कीजिए।
- उसके बाद ब्लूटूथ स्पीकर को Connect कीजिए।
- उसके बाद आपका जो भी ब्लूटूथ स्पीकर का नाम होगा वह i लिखा होगा वहाँ क्लिक कीजिए।
- उसके बाद Device Name पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपको जो भी Bluetooth Speaker का नाम चेंज करना है वो लिखके चेंज कर दीजिए।
कंप्यूटर/लैपटॉप में ब्लूटूथ स्पीकर का नाम कैसे चेंज करे
- कंप्यूटर/लैपटॉप में सेटिंग में जाकर Bluetooth सर्च कीजिए।
- उसके बाद अपने डिवाइस का नाम देखिए और कनेक्ट कीजिये।
- उसके बाद i पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद नाम पर क्लिक करके ब्लूटूथ स्पीकर का नाम चेंज कीजिए।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग के माध्यम से यह जाना कि Bluetooth Speaker Name Kaise Change Kare इस बारेमे जाना। आपको इस ब्लॉग से मदत हुई होगी तो हमे
कमेंट करके बताईये धन्यवाद....
FAQ
Que: क्या ब्लूटूथ स्पीकर रिपेयर हो सकता है?
Ans: जी हां, ब्लूटूथ स्पीकर को आसानी से रिपेयर कर सकते है।
Que: कैसे पता चलेगा कि ब्लूटूथ स्पीकर चार्ज हो रहा है?
Ans: ब्लूटूथ स्पीकर को जब चार्ज पे लगाते है तब स्पीकर में लाइट जलती रहती है उससे पता चलेगा कि ब्लूटूथ स्पीकर चार्ज हो रहा है।
Que: ब्लूटूथ स्पीकर फ्लाइट में लेकर जा सकते है क्या?
Ans: हा, लेके जा सकते है। इससे एयरलाइन्स को कोई प्रॉब्लम नही है।
एक टिप्पणी भेजें