कबाड़ का व्यापार कैसे करे, कबाड़ का व्यापार करने का नया तरीका, निवेश कितना करना पड़ेगा, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रॉफिट कितना होगा
Village Business Idea in Hindi 2022, Kabad ka Business Kaise kare in Hindi 2022, Profit Margin, Douments, Investment
कबाड़ का व्यापर करने के लिए कितना निवेश करना होगा, Kabad ka business kaise suru kare in hindi, village business ideas in hindi, प्रॉफिट कितना होगा, डॉक्यूमेंट्स कौनसे लगेंगे सबके बारेमे हम जानकारी देंगे। अगर आप हमारे इस नए तरीके से बिजनेस करोगे तो आपको जल्दी प्रॉफिट होगा और आपका व्यापार जल्दी ग्रो करने लगेगा।
कबाड़ का व्यापार (Village Business Ideas In Hindi 2022)
कबाड़ का व्यापार क्या है (Kabad Business Meaning In Hindi)
कबाड़ का व्यापार, व्यवसाय मतलब आप साभि को पता ही होगा। इस व्यापार में आप चिल्लर में कबाड़ लेके भी अच्छा खासा मुनाफा कर सकते है और थोक में भी कबाड़ लेके अच्छा खासा मुनाफा कर सकते है। जो हमारे गांव में कबाड़ लेने आते है वो चिल्लर कबाड़ खारीकर लेके जाते है और थोक कबाड़ खरीदने वाले को अपना मार्जिन लगाके बेचते है।
कबाड़ के व्यापार में, पुराने खराब लोहा, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बॉटल, आदि जैसे पुराने वस्तु जिनकी रिसाइकिल किया जाता हो ऐसे सामान लोगो से किलो के भाव से खरीदके लाना ही कबाड़ का व्यापार है।
तो आप कबाड़ का व्यापर कैसे कर सकते है और कैसे महीने लाखो रुपए कमा सकते है। ऐसा एक नया तरीका बताएंगे जिससे आप आराम से महीने के लाखो रुपए कमा सकते है। हमारा तरीका आजमाओगे तो लाखो कमाओगे।
कबाड़ का व्यापार करने के लिए जरूरी चीजे
- कबाड़ का व्यापार थोक में करने के लिए आपको 700 से 1000 Square Foot जमीन की आवश्यकता पड़ेगी जहा आप कबाड़ को स्टोर करके रख सकते हो।
- जमीन ना लेके आप कही किराए से या अपने घरमें ही गोदाम बनाते हो तो आपको जमीन के लिए ज्यादा खर्चा नहीं आएगा, रूम किराया देना पड़ेगा रूम rent पे लोगे तो।
- कबाड़ को ट्रांसपोर्ट करने के लिए आपको एक चार पैय्यो वाली गाड़ी की आवश्यकता होगी। जो सेकंड हैंड खरीदोगे तो 3 लाख तक आ जायेगी
- और बाकी जरूरी सामान जैसे फर्नीचर, किलो काटा, सोफा, खुर्शी आदि जैसे सामान भी लेना होगा।
कबाड़ का व्यापार करने के लिए निवेश कितना करना पड़ेगा(Investement Kabad Business)
ऊपर दिए हुए चीजे है वे सभी जरूरी चीजों के लिए 3 लाख से 5 लाख रुपए तक आ सकता है। आगे आपको जो भी जरूरी सामान लगते होगे वे आप खरीद सकते है।
कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (Licence)
बड़े लेवल पर थोक कबाड़ का व्यापार करने के लिए आपको लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है। बिना लाइसेंस के आप कबाड़ का व्यापार नही कर सकते है। जब आपके पास निवेश के पैसे आ जाए आपकी सभी तयारी हो जाए तब आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
कबाड़ का व्यापार करने के लिए जरूरी दस्तावेज (Important Documents)
जब आप अपना व्यापार बड़े लेवल पर लेके जाने की सोचते हो तब आपको कागजी चीजों की जरूरत पड़ती है ऐसेमे कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। जैसे
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, लाइट बिल)
- बैंक अकाउंट नंबर
- आपका मोबाइल नंबर
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आपकी ईमेल आईडी
- एनओसी आदि.
कबाड़ कितने प्रकार के होते है (Types Of Scraps)
रद्दी पेपर, लोहा, प्लास्टिक, पंखा, पुरानी गाड़ी, खराब कार, खराब साइकिल, खराब मोटर साइकिल, खराब मोबाइल फोन, खराब लैपटॉप, कंप्यूटर, तांबा, एल्युमिनियम, इलेक्ट्रॉनिक्स चीजे, ट्रक, बस, तेल का टीन, स्ट्रॉन्ग लोहा, प्लास्टिक की चीज, बॉटल्स आदि जैसे वस्तुएं जो खराब हो चुकी हो और रिसाइकिल किया जाता हो वे सब कबाड़ के प्रकार में आते है
कबाड़ का व्यापार कैसे करे
- कबाड़ का बड़े लेवल पर व्यापार करने के लिए आपको अपने दुकान में बैठे रहना होगा। जो छोटे लेवल पर कबाड़ का धंधा करते है वो गांव गांव से कबाड़ जमा करके आपके पास बेचने आयेंगे आपको उनको मार्केट के दाम देके उनसे वो कबाड़ खरीदना होगा।
- एक महीने में जितना कबाड़ खरीदोगे वो सारा कबाड़ अपने गोदाम में जमा करके रखना होगा।
- एक महीने होने के बाद जितना भी आपके गोदाम में कबाड़ जमा होगा उसको एक गाड़ी में भरके शहर में जाके बेचना होगा
- गाड़ी आप खुदकी ना लेके किराए पर भी लेके आ सकते है।
- शहर में जाके देखना होगा कि आपके कबाड़ का अच्छा दाम कहा मिलेगा वही जाके अपने कबाड़ को बेचना होगा।
- ऐसे आप महीने में लाखो रुपए कमा सकोगे।
- आप जितना एक महीने में कबाड़ जमा करोगे उतना आपको मुनाफा होगा।
- नीचे हमने नया बिजनेस आइडिया नए तरीके से kabad ka business kaise kare बताया है।
[नया तरीका] कैसे सुरु करे कबाड़ का व्यापार (How to Start Scrap Business)
ऊपर जो बताया गया है वो कबाड़ का व्यापार करने का पुराना तरीका है। आज हम आपको नया तरीका बताएंगे जिससे आप अच्छा खासा कमा सकते है।
- इस नए तरीके से Kabad ka Business karne ke liye आपको एक चार चाकी गाड़ी की आवश्यकता होगी। जैसे Pick-Up जिसमे कबाड़ का सामान ले जा सकते।
- आपको किस ऐसे एक गांव में जाना होगा जहा की लोखसंख्या ज्यादा हो और वह कोई थोक कबाड़ वाला न हो।
- उसके बाद वहां आपको अपना कबाड़ का दुकान लगाना होगा एक महीने के लिए।
- कबाड़ का दुकान लगाने के लिए आप प्लास्टिक Tent का इस्तेमाल कर सकते है। आपको ज्यादा बड़ा दुकान लगाने की जरूरत नहीं है।
- उसके बाद कबाड़ के दुकान के साथ साथ आप बर्तन भी बेच सकते है। बर्तन देके कबाड़ खरीद सकते है।
- जितने रुपए का कबाड़ ग्राहक आपको देगा उसीके हिसाब से बर्तन को ग्राहक को दे सकते है।
- इसी तरह से उसी गांव में बर्तन लो कबाड़ दो का व्यापार कर सकते है। रहना खाना पीना उसी टेंट में कर सकते है। रहने के लिए किसी रूम किराए पे लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने गाड़ी में भी रह सकते है।
- आप अपना कबाड़ गाड़ी में भरके रख सकते है। एक महीने के अंदर जब भी आपकी गाड़ी भर जाएगी कबाड़ से तो आप उस कबाड़ को बेचने शहर में लेके जा सकते है।
- एक महीने में जितना कबाड़ खरीद सकते है उस गांव से खरदीना और फिर उस गांव को छोड़ देना और दूसरे महीने दूसरे गांव में जाना और ऐसाही कबाड़ लेते रहना होगा
- इस नए तरीके से व्यवसाय करोगे तो आप एक महीने में लाखो रुपए कमा सकते है।
कबाड़ का व्यापार में फायदा क्या है (Benifits Of Kabad Business Ideas)
कबाड़ के व्यापार में निवेश अधिक लगता हो पर कमाई भी बहुत होती है। आप व्यापार के चालू के कुछ महीनो में ही लाखो रुपए कमाना चालू कर दोगे और ऐसेच आपका व्यवसाय चलता रहा और ग्रो होता रहा तो आप करोड़ों भी कमा सकते है। कबाड़ के व्यापार में बहुत ज्यादा फायदा होता है। आपने यह आपके गांव में शहरों में देखा भी होगा।
कबाड़ के व्यापार में जोखिम (Risk)
यह व्यवसाय ऐसा है जो पूरे साल चलता रहता है। इस व्यवसाय में जोखिम कम होता है। दिवाली में यह व्यवसाय सबसे ज्यादा चलता है। इसमें आपको अपने ग्राहकों को बनाए रखना होगा को चिल्लर कबाड़ और छोटे लेवल पर जो यह व्यापार करते है और आपके पास बेचने लेके आते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग में एक नया Business Ideas के बारेमें जाना। कबाड़ का व्यापार कैसे करे, kabad ka business kaise suru kare in hindi, Village Business Ideas in Hindi 2022, यह हमारा आजका बिजनेस आइडिया है। इसमें हमने बिजनेस प्रॉफिट, kabad ka business kaise kare, मुनाफा, निवेश कितना लगेगा इन सभी के बारेमे जाना। तो आप अपनी राय इस बिजनेस आइडिया के बारेमे हमे कमेंट्स में दे सकते है, धन्यवाद....
FAQ
Que: कबाड़ में कौनसी कोनसी चीजे खरीदी और बेची जाती है?
Ans: कबाड़ में लोहा, प्लास्टिक, खाली बॉटल, जूता चप्पल, टीन, रद्दी, पंखा, कूलर, साइकिल, आदि जैसे पुराने खराब हुए वस्तुएं कबाड़ में आते है।
Que: कबाड़ के व्यापार में कितने रुपए निवेश करना पड़ता है?
Ans: कबाड़ के व्यापार करने के लिए आपको कम से कम 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक लग सकते है।
Que: कबाड़ का बिजनेस करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है क्या?
Ans: हा, अगर आप बड़े लेवल पर इस व्यापार को करना चाहते है तो, बिना लाइसेंस के यह व्यापार नहीं कर सकते।
Que: बड़े लेवल पर कबाड़ का व्यापार करे तो कबाड़ को कहा बेचने के लेके जाए?
Ans: अगर आप बड़े लेवल पर कबाड़ का व्यापार करते है तो आपको शहर में जहा कबाड़ को रीसाइक्लिंग किया जाता है उस सेंटर में बेचने जा सकते है।
Que: सरकारी कबाड़ कैसे खरीदे?
Ans: सरकारी कबाड़ खरीदने के लिए MSTC Website पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। उसके बाद आप जिस सरकारी जगह का कबाड़ खरीदना चाहते है वहा का कबाड़ ऑनलाइन खरीद सकते है।
अन्य पढ़े:
एक टिप्पणी भेजें