खुद का बिजनेस कैसे शुरू करे: दोस्तो आज हम Khud Ka Business Kaise Shuru Kare यह जानेंगे। खुद का बिजनेस करने के लिए हम बिजनेस की आइडिया होनी चाहिए जो एक यूनिक और नया बिजनेस आइडिया होना चाहिए। जिसमे डिमांड ज्यादा और कॉम्पिटिशन कम हो। आज हम आपके लिए ऐसा ही बिजनेस लेकर आए है, जिसको आप अपने घरमे बैठे इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए जानते है की हम khud ka business kaise shuru kare और वो कोनसा बिजनेस है जो हम घरमे बैठे शुरू कर सकते है। प्रॉफिट कितना होगा, निवेश कितना करना पड़ेगा, फायदा क्या है यह सब हम जानेंगे।

खुद का बिजनेस कैसे शुरू करे - Khud Ka Business Kaise Shuru Kare 2022 | Paper Napkin Making Business Idea In Hindi 2022


खुद का बिजनेस कैसे शुरू करे - Khud Ka Business Kaise Shuru Kare 

Khud ka business kaise shuru kare यह करने के लिए आपके पास एक अच्छी और नई Business Ideas in Hindi होने की जरूरत है और वो पेपर नैपकिन बनाने का बिजनेस आईडिया है। जिस बिजनेस को करके आप महीने के लाखो रुपए आराम से कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, यह बिजनेस आप घरसे भी चालू कर सकते है। तो चलिए जानते है इसके bareme


पेपर नैपकिन का बिजनेस क्या है(What Is Paper Napkin Business)

आप कभी होटल में गए होंगे तो आपको वहा नैपकिन देखने को मिलती है, जो हाथ, थाली पोछने के लिए उपयोग की जाती है। और ये नैपकिन Tissue Paper की बनाई जाती है। यह पेपर नैपकिन का इस्तेमाल हर जगह देखने को मिलेगा। बाथरूम में,होटल्स में, रेस्टोरेंट में भी इसका इस्तेमाल होता है। पेपर नैपकिन प्लेन सफेद नैपकिन के साथ अलग अलग रंग और डिजाइन की देखने को मिलती है।


पेपर नैपकिन बनाने के लिए रॉ मैटेरियल

पेपर नैपकिन बनाने के लिए आपको दो प्रकार के रॉ मैटेरियल की आवश्यकता होगी। जिसमे आपको दो प्रकार के पेपर की जरूरत होगी सॉफ्ट टिश्यू पेपर और हार्ड टिश्यू पेपर जिसको जंबो रोल भी कहा जाता है और पैकिंग करने के लिए Packing Polythene की आवश्यकता होगी। इन दोनो मैटेरियल का उपयोग करके पेपर नैपकिन बना सकते है।


यहां से खरीदे पेपर नैपकिन प्रिंटिंग मशीन (Paper Napkin Machine)

Paper Napkin Making Machine खरीदने के लिए आप www.indiamart.com की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है। आपको Paper Napkin making machine की कीमत 5 लाख रुपए तक मिल सकती है। Paper Napkin Machine खरीदते वक्त पूर्ण जांच पड़ताल करके ही खरीदे।


मशीन को किसी डीलर से भी खरीदा जा सकता है। अगर आपके एरिया में कोई पेपर नैपकिन की मशीन बेचने वाला होगा तो आप उसके पास से मशीन को खरीद सकते है। मशीन चलाने की ट्रेनिंग आप उनसे ले सकते है।


पेपर नैपकिन प्रिंटिंग के लिए Flexo Plate की जरूरत

अगर आप प्लेन पेपर नैपकिन बना रहे है तो आपको कलर या डिजाइन की प्रिंटिंग की आवश्यकता नहीं है। अगर आपको अलग अलग कलर के पेपर नैपकिन बनाना है तो आपको अलग अलग कलर वाले Tissue Paper के रोल को खरीदना होगा।


पेपर नैपकिन के नए नए डिजाइन के लिए आपको Flexo Plate की आवश्यकता होती है। जिससे आपको जिस डिजाइन का पेपर नैपकिन चाहिए उस डिजाइन की बना सकते है। Flexo Plate आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते है।


पेपर नैपकिन कैसे बनाए (How to Manufacture Paper Napkin)

Paper नैपकिन कैसे बनाई जाती है, इसके बारेमे जानते है।
  • पेपर नैपकिन बनाने के लिए हमने जो आपको रॉ मैटेरियल बताए उनकी आवश्यकता होगी। साथमे पेपर नैपकिन को बनाने के लिए Paper Printing Machine की आवश्यकता होगी।
  • जिसमे पेपर नैपकिन को अलग अलग डिजाइन में Manufature किया जाएगा
  • उसके बाद मशीन ही सारा काम करेगी। आपको सिर्फ मशीन में रोल डालना है। आपको जिस कलर का और जिस डिजाइन का पेपर नैपकिन चाहिए उस तरह का बनाके देगी।
  • आपको अगर सफेद प्लेन पेपर नैपकिन बनाना है, आपको सिर्फ एक बार जंबो रोल को मशीन में फिट करना है और मशीन को चालू करना है।
  • उसके बाद मशीन अपने आप पेपर नैपकिन बनाना चालू करेगी। आपको सिर्फ बैठके सारे पेपर नैपकिन को पैक करके रखना है।
  • आप अपने हिसाब से पेपर नैपकिन का सेट बना सकते है। आप चाहे तो 50 नैपकिन का सेट बना सकते है या 80 या 100 का भी यह आपके ऊपर डिपेंड है।
  • पेपर नैपकिन के सेट के हिसाब से आप उसकी कीमत भी रख सकते है।
  • इस तरह से आप पेपर नैपकिन बना सकते है। आपको इसमें कुछ ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है, मशीन ही सारा काम करेगी आपको सिर्फ पैकिंग करने का काम है।

मुनाफा कितना होगा (Paper Napkin Manufacturing Business Profit Margin)

नैपकिन के साइज अलग अलग होती है। जैसे 20×20, 22×22, 25×25 30×30 और भी ऐसे कही साइज देखने को मिलते है। तो इनकी प्रॉफिट मार्जिन भी अलग अलग होती है। यह आप तय कर सकते है की किसकी कितनी प्रॉफिट मार्जिन हो और किस कीमत में बेचे।


जैसे हम एक उदाहरण देखते है। 30× 30 साइज का प्लेन सफेद पेपर नैपकिन मार्केट में बहुत उपयोग किया जाता है। इसमें 100 पीस नैपकिन की पैकिंग की जाए तो इस पैकेट को बनाने की लागत आती है सबकुछ मिलाके 12रु और यह मार्केट में 14रु तक बिकता है। याने आपको हर एक पैकेट पे 2रु का प्रॉफिट पकड़े चलना है।


अगर आप इसपर प्रिंटिंग करते है तो आप इसको 16रु से 18रु तक भी बेच सकते है।


अब बात आती है प्रोडक्शन की, तो एक मशीन एक दिन में 100 पीस के 25,000 पैकेट्स बना सकते है तो आपको 2रु प्रॉफिट एक पैकेट पे लेके चले तो एक दिन में 50, 000रु तक का प्रॉफिट कमा सकते है। आप एक दिन 5,000 पैकेट भी बना लेते है और सेल करते है तो दिनका 10,000रु प्रॉफिट मार्जिन होगा


निवेश कितना करना पड़ेगा (Investment Of Paper Napkin Business)

पेपर नैपकिन के बिजनेस के लिए, आपको सबसे ज्यादा निवेश प्रिटिंग मशीन में करना पड़ेगा। सबकुछ मिलाके आपको 5लाख रुपए तक इन्वेस्ट करना पड़ेगा। 


आप यह बिजनेस अपने घरमे मशीन के लिए जगह होगी तो घरसे भी इसका प्लांट लगाके बिजनेस कर सकते है और किसी किराए के रूम में भी चालू कर सकते है।


पेपर नैपकिन के लिए मार्केटिंग कैसे करे

सबसे बड़ा मार्केटिंग में काम आता है क्वालिटी और फिनिशिंग। आप कही भी अपने माल को बेचने जाओगे और आपकी प्रोडक्ट की क्वालिटी और फिनिशिंग घटिया होगी तो वो प्रोडक्ट के बिकने के चांस बहुत कम होते है।


प्रोडक्ट को सही कीमत में बेचना है तो सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी फिनिशिंग, और पैकेजिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। जितनी अच्छी क्वालिटी और फिनिशिंग होगी उतना ज्यादा प्रोडक्ट के बिकने के चांस बढ़ जाते है।


पेपर नैपकिन को बेचने के लिए आप बड़े बड़े होटल्स, रेस्टोरेंट, और सरकार के टेंडर ले सकते है और अपने प्रोडक्ट को अच्छे दाम में बेच सकते है।


पेपर नैपकिन का बिजनेस कैसे करे (Khud ka Business Kaise Shuru Kare) - वीडियो देखे



पेपर नैपकिन प्रिंटिंग मशीन को ऑनलाइन कैसे खरीदे

आप Indiamart की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है और पेपर नैपकिन प्रिंटिंग मशीन को खरीद सकते है


निष्कर्ष

आज हमने आपके सामने एक नया Business Ideas In Hindi लेकर आए है। Khud ka Business Kaise Shuru K में बताया कि कैसे आप घर बैठे पेपर नैपकिन बनाने का बिजनेस कर सकते है और कैसे लाखो का प्रॉफिट एक महीने में कमा सकते है। हमे आप इस Business Idea के लिए अपनी राय कमेंट्स में दे सकते है, धन्यवाद....



FAQ

Que: पेपर नैपकिन के बिजनेस में रिस्क कितना है?

Ans: पेपर नैपकिन बनाने के बिजनेस में नुकसान बहुत कम है, क्युकी यह बिजनेस हर दिन चलने वाला बिजनेस है और इसके बनाए हुए प्रोडक्ट की कास्टिंग कम में आती है तो रिस्क ना के बराबर है।

Que: पेपर नैपकिन का कहा कहा इस्तेमाल किया जाता है?

Ans: होटल्स, रेस्टोरेंट, ढाबा, जैसे खाने की बड़ी बड़ी जगह पर पेपर नैपकिन का इस्तेमाल किया जाता है।

Que: पेपर नैपकिन का सॉफ्ट पेपर ज्यादा उपयोग होता है या हार्ड पेपर का।

Ans: सॉफ्ट पेपर नैपकिन का उपयोग ज्यादा किया जाता है, हार्ड पेपर से, पर हार्ड पेपर का भी इस्तेमाल किया जाता है और यह भी अच्छा खासा बिकता है।

इन्हे भी पढ़े:

Post a Comment

और नया पुराने