PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे 2022, (PVC Bend Pipe Manufacturing Business Ideas In Hindi)

घरों की जब लाइट फिटिंग का काम आता है तब यह PVC Pipe का इस्तेमाल किया जाता है। इन्ही PVC पाइप को बेंड करने व्यवसाय हमने लाया है। जिससे आप महीने के आराम से 50,000 से 1,00,000 रुपए तक कमा सकते है। PVC Bend Pipe का इस्तेमाल लाइट फिटिंग के वक्त बहुत इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए जानते है की PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे 2022। निवेश कितना होगा, प्रॉफिट कितना होगा, मार्केटिंग कैसे करे, माल कहा बेचे इन सभी की जानकारी हम देने वाले है।

PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे 2022 | PVC Bend Pipe Manufacturing Business Idea In Hindi 2022

PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय क्या है (PVC Bend Pipe Manufacturing Business)

PVC Bend Pipe का फुल फॉर्म Poly Vinyl Chloride hota hai। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल इरिगेशन, इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, केमिकल इंडस्ट्रीज और फिटिंग करने के काम आता है। PVC Pipe एक प्रकार का प्लास्टिक ही होता है। इसी प्रकार के पाइप इन इंडस्ट्रीज में उपयोग करते है, इसीलिए इनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। PVC Pipe का इस्तेमाल हमारे घरों में लाइट फिटिंग करने नल फिटिंग करने आता है। इन PVC Pipe का बिजनेस जो भी करता है वो अच्छा खासा मुनाफा कमाता है।


PVC बेंड पाइप का इस्तेमाल पाइप को मुड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन पाइप के मदत से हम दाए या बाए और ऊपर या नीचे कही भी पाइप को डायरेक्शन de सकते है। इसीलिए इनका इस्तेमाल फिटिंग इस्टालेशन में बहुत ज्यादा है।


राखी के सीजन में राखी बनाने का व्यापार शुरू करे और 40 हजार रुपए तक मुनाफा कमाए।

PVC बेंड पाइप बनाने के लिए कच्चा माल कहासे लाए (Raw Materials For PVC Bend Pipe Manufacturing Business)

कच्चा माल में आपको PVC पाइप लगेगा और साथमे कटर मशीन। कटर मशीन से आप अपने हिसाब से पाइप का साइज काट सकते है।


PVC पाइप बेंडिंग मशीन के प्रकार (Types Of PVC Bending Machine)

PVC Pipe Bending Machine के 3 प्रकार की आती है। अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते हो तो बिना मशीन के नही कर सकते। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको मशीन को लेना जरूरी है।


Manual PVC Pipe Bending Machine

  • Manual Pipe Bending Machine से बेंड पाइप बनाने लिए हाथो से काम करना होगा। 
  • आप अगर छोटे लेवल पे यह बिजनेस करना चाहते हो तो यह मशीन आपके लिए बेस्ट है। 
  • यह मशीन कम लागत में मिल जायेगी। इस मशीन से सारा काम आपको अपने हाथो से करना होगा। 
  • इससे आपका प्रोडक्शन कम होगा पर इस मशीन की कीमत के हिसाब से और छोटे लेवल के हिसाब यह मशीन बेस्ट है।

Semi Automatic PVC Pipe Bending Machine

  • यह एक सेमी ऑटोमैटिक मशीन है जिससे आपको अपने हाथो से आधा काम करना पड़ेगा और आधा काम यह मशीन करेगी।
  • जैसे आपको PVC पाइप कटर मशीन से काटने होंगे और मशीन पीवीसी पाइप को बेंड करने का काम करेगी।
  • इसमें आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना पड़ेगा जिससे आपका प्रोडक्शन बढ़ेगा और टाइम भी कम लगेगी।
  • इसमें आपका काम मैनुअल बैंडिंग मशीन से थोड़ा फास्ट होगा।

Fully Automatic PVC Pipe Bending Machine

  • अब हम बात करते है फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन के बारेमे। यह मशीन PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय करने के लिए सबसे बेस्ट है।

  • इसमें बहुत ज्यादा फास्ट काम किया जाता है और इसमें प्रोडक्शन भी बहुत ज्यादा होता है। 

  • यह एक ऑटोमैटिक मशीन होने के कारण इसमें हमे खुद काम करने की जरूरत नहीं है। 
  • मशीन खुद ही सब काम करेगी आपको बस इसमें PVC Pipe लगाने की जरूरत होगी और पैकिंग की जरूरत होगी।
  • यह मशीन एक बड़े लेवल पे बिजनेस करने के काम आती है। बड़े लेवल पे बिजनेस करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा लगेगा।
  • इसमें आपको कटर मशीन लेनी की भी जरूरत नहीं है। यह मशीन PVC पाइप काटने से लेकर बेंड करने तक सभी काम करेगी

PVC बेंड पाइप बनाने के लिए निवेश (Investment in PVC Bend Pipe Manufacturing Business)

  • हमने आपको बताया है की अगर आप छोटे लेवल पर पीवीसी बेंड पाइप का बिजनेस करना चाहते हो तो आपके लिए Manual PVC Pipe Bending मशीन की आवश्यकता होगी।
  • अगर आप बड़े लेवल पे या मीडियम लेवल पे यह व्यवसाय करना चाहते है तो आपको Semi और Fully Automatic मशीन की अवश्यकता होगी। तीनो मशीन की कीमत अलग अलग है।
  • Manual PVC Pipe Bending Machine के लिए 50 से 60 हजार रुपए तक निवेश करना होगा।
  • Semi Automatic PVC Pipe Bending Machine के लिए आपको 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक निवेश करना होगा।
  • Fully Automatic PVC Pipe Bending Machine के लिए 5 लाख से 6 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ेगा।

जानिए कैसे कपड़ो का दुकान खोले और नए तरीके से कैसे कपड़ो का बिजनेस करे।

पीवीसी बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय शुरू करे (How To Start PVC Bend Pipe Business)

  • PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए थोड़ी जगह होनी चाहिए जिससे आप अपना बिजनेस वहा शुरू कर सकते है।
  • इस बिजनेस को करने के लिए कोई अलग से दुकान लेने के लिए जरूरत नहीं है। यह बिजनेस आप घरसे भी शुरू कर सकते है।
  • यह सब होने के बाद आपको उस जगह में अपनी मशीन लगाना पड़ेगा।
  • उसके बाद अगर बड़े लेवल पे यह व्यवसाय करते है तो कुछ लोगो को भी काम पर रख सकते है।

पीवीसी बेंड पाइप कैसे बनाए (How To Manufacturing PVC Bend Pipe)

  • PVC बेंड पाइप बनाने के लिए सबसे पहले कटर मशीन से पीवीसी पाइप के जितने साइज के बेंड पाइप बनाना है उतने साइज के कट कर लेना है
  • उसके बाद उन कटे हुए पाइप को मशीन में गरम करने के लिए डाल देना है।
  • जैसे ही वो गरम हो जाए उसके बाद उनको बैंडिंग मशीन से बेंड कर लेना है।
  • पीवीसी बेंड पाइप बनाने के बाद आप उनको मार्केट में सेल करने के लिए लेके जा सकते है।
  • इस प्रोसेस से पीवीसी बेंड पाइप का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

मुनाफा कितना होगा (PVC Pipe Bending Manufacturing Business Profit)

  • आप छोटे लेवल पे यह बिजनेस करते है तो आपको महीने का 50 हजार से 1लाख रुपए तक का मुनाफा हो सकता है। यह डिपेंड है आपके प्रोडक्शन पर और मार्केटिंग पर।
  • बड़े लेवल पे इस व्यवसाय को करते है तो आपको इसमें 3 लाख से 5 लाख तक का मुनाफा हो सकता है।
  • अगर आप एक दिनमे 2000 माल बेचते है तो 1 रुपए प्रॉफिट पकड़के चले तो दिन का 2000 रुपए होते है।
  • ऐसेच आप अपने प्रोडक्शन को बढ़ाते है और ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है तो ज्यादा मुनाफा होगा।

PVC बेंड पाइप बनाने के लिए मशीन कहासे खरीदे (PVC Pipe Bending Machine)

PVC Pipe Bending Machine को ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। 
  • PVC पाइप बैंडिंग मशीन ऑनलाइन खरीदने के लिए www.indiamart.com इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।
  • इस मशीन को आप Youtube पर मशीन का रिव्यू देखके भी वह मशीन खरीद सकते है। 
  • यूट्यूब से खरीदने के लिए आपको यूट्यूब पर PVC Pipe Bending Machine ऐसा लिखके सर्च करना होगा।
  • ऑफलाइन खरीदने के लिए आपका कोई पहचान का होगा जो यह मशीन बेचता होगा तो आप उनसे कॉन्टैक्ट करके भी पीवीसी पाइप बैंडिंग मशीन को खरीद सकते है।

PVC बेंड पाइप के कहा बेचे और इसकी मार्केटिंग कहा करे

इसकी मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने एरिया में जो नए घर बना रहे है उनसे कॉन्टैक्ट करना होगा और उनको यह बेंड पाइप को बेचने के लिए मार्केटिंग करनी पड़ेगी। इन जगहों पे इन पाइप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। बिना मार्केटिंग कोई भी बिजनेस नही चलता। इसीलिए माल बेचने के लिए आपको मार्केटिंग करने के की आवश्यकता है। 

निष्कर्ष

इस नए आर्टिकल में आज हमने PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करे? PVC Bend Pipe Manufacturing Business Ideas In Hindi 2022 के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी जानी है। इससे हमे यह बिजनेस कैसे करे, निवेश, प्रॉफिट सबके बारेमे पता किए। आपको इस बिसिजेस आइडिया पर अपनी राय कमेंट्स में दे सकते है धन्यवाद....

FAQ

Que: PVC बेंड पाइप का बिजनेस सीजन बिजनेस है क्या?

Ans: नही, यह बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है और यह कभी बंद न होने वाला बिजनेस है।

Que:PVC का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Poly Vinyl Chloride

Que: PVC पाइप का उपयोग किसलिए किया जाता है?

Ans: PVC पाइप लंबे समय तक चलते है और यह जल्दी खराब नही होते। इनको स्थापित करना बहुत आसान होता है और यह टिकाऊ, मजबूत और हल्के होते है। इनका रिसाइकिल भी करना आसान होता है। इसीलिए इनका इस्तेमाल किया जाता है

Que: PVC बेंड पाइप बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए दुकान की आवश्यकता होती है क्या?

Ans: दुकान के आवश्यकता नहीं होती। इस व्यवसाय को घरमे भी चालू किया जा सकता है। बस आपको यह व्यवसाय चालू करने के लिए थोड़ी जगह होने की आवश्यकता है।

इन्हे भी देखे:

Post a Comment

और नया पुराने