चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे (Leather Belt Business Manufacturing Ideas In Hindi)

Belt Business Manufacturing Idea: बेल्ट बनाने का बिजनेस एक कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस आइडिया है। इसमें बहुत ही कम रुपए इन्वेस्ट करके इस बिजनेस को घरसे शुरू कर सकते है और मार्केट में जाकर बेच सकते है। तो चलिए आज जानते बेल्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, निवेश कितना होगा, मुनाफा, मार्केटिंग कहा करे, बेल्ट की दुकान कहा लगाए, बेल्ट को ऑनलाइन कहा बेचे, Belt Business Manufacturing Ideas In Hindi 2022
चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Leather Belt Business Manufacturing Ideas In Hindi

चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस क्या है (What Is Leather Belt Manufacturing Business)

चमड़े के बेल्ट एक रोज उपयोग किए जाने वाली एक वस्तु है जो कमर पर पैंट को टाइट रखने पहनी जाती है। पूरी दुनिया में हर कोई व्यक्ति को बेल्ट की आवश्यकता होती है। बेल्ट को महिलाएं और पुरुष दोनों पहनते है। इसीलिए बेल्ट बनाने का बिजनेस की बहुत ज्यादा मांग है। यह बेल्ट काले और भूरे रंग के होते है और यह बहुत मजबूत होते है।

इस बेल्ट की डिमांड ज्यादा होने के वजह से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर हो सकता है। इस बिजनेस को आप अपने घरकेे एक छोटे रूम से भी शुरू कर सकते है।

चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस के लिए लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन (Leather Belt Manufacturing Business License & Registration)

चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस की और रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने ब्रांड के नाम से आरओसी के तहत रेजिट्रेशन करना होगा। साथमे ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी। इसके साथ ही उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, एक्सपोर्ट लाइसेंस, और एनओसी।

चमड़े के बेल्ट के प्रकार (Types Of Leather Belt)

चमड़े में बेल्ट में आपको 4 प्रकार देखने को मिलेंगे।
  • Synthetic Leather Belt
  • Bonded Leather Belt
  • Genuine Leather Belt
  • Full Grain Leather Belt
  • Formal Leather Belt
  • Casual Leather Belt

चमड़े का बेल्ट बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए कच्चा माल (Raw Materials)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ कच्चा माल की आवश्यकता होती है जिससे आप चमड़े का बेल्ट बनाने का व्यापार घरसे शुरू कर सकते है।
  • क्रोम टेंड अपर लेदर एवं स्प्लिट लेदर
  • बकल
  • धागा
  • सोल्यूशन
  • पैकिंग सामग्री

चमड़े का बेल्ट बनाने के लिए मशीन (Leather Belt Manufacturing Machines)

  • लेदर स्ट्रैप कटिंग मशीन
  • अपर लेदर स्कीविंग मशीन
  • सिंगल नीडल लेदर सिलाई मशीन
  • साइड क्रॉसिंग मशीन

मशीन कहासे खरीदे (How To Buy Leather Belt Manufacturing Machines)

इस बिजनेस में उपयोग होने वाली मशीन को खरीदने के लिए आप अपने एरिया में बड़े मार्केट में जाकर खरीद सकते है। या आप indiamart.com, Alibaba, जैसी वेबसाइट पर भी जाकर खरीद सकते है।

लेदर का बेल्ट बनाने का तरीका (Leather Belt Manufacturing Process)

  • सबसे पहले बकल के मोटाई के नुसार चमड़े को स्ट्रैप कटिंग मशीन से काट लेना है ताकि वो बकल में फिट हो सके।
  • उसके बाद बेल्ट के किनारे को तिरछा कटना है और उसको मोडके चिपकाना है।
  • चिपकाने के बाद इसको सिलाई मशीन से सील देना है और बाकी बच्चा हुआ चमड़ा कैची से काट दे है।
  • उसके बाद बेल्ट के पट्टे में छेद करने के लिए पंचिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • उसके बाद बकल को बेल्ट में फिट कर देना है।
  • बेल्ट के ऐसे कही बकल(Clip) होते है जिनके लिए की आवश्यकता नही होती।
  • आप नए नए डिजाइन के और अलग अलग साइज के बेल्ट बना सकते है।
  • बेल्ट अलग अलग उमर के बच्चे बूढ़े पहनते है इसीलिए हर व्यक्ति का अलग अलग साइज होता है।
  • बेल्ट तयार होने के बाद इसकी अच्छेसे पैकेजिंग करे। इसके बाद ये मार्केट में बेचने के लिए तयार हो जायेगा।

लागत कितनी लगेगी (Investment)

चमड़े का बेल्ट बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए आपको मशीनों में इन्वेस्ट करना पड़ेगा बाकी सामान आपको सस्ते में मिल जायेगा। सभी मशीनों और कच्चा माल को पकडके इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 60 हजार से 80 हजार का इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप इस बीजीनेस को कुछ मशीनों का इस्तेमाल करके शुरू करते है तो आपको इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

मुनाफा कितना होगा (Profit Margin)

इस बिजनेस की डिमांड ज्यादा होने के कारण इसमें मुनाफा भी ज्यादा है। अगर आप दिनमे 15 चमड़े के बेल्ट भी बेचते है तो आप 250 रुपए पर बेल्ट और बनाने का खर्च 50 रुपए पकड़के भी चलते है तो आप 3000 रुपए दीनके कमा सकते है। बेल्ट को आप व्होलसेल में बेच सकते है और चिल्लर दुकान लगाके भी बेच सकते है।

मार्केटिंग कहा करे (Marketing Strategy)

मार्केटिंग करने के लिए आप अपने एरिया में या पास के शहर में जाकर किसी व्होलसेलर से संपर्क कर सकते है। शहर में बेल्ट विक्रेता के पास जाकर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है। या आप बेल्ट के ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी बेच सकते है।

चमड़े के बेल्ट को ऑनलाइन बेचने का तरीका(How To Sale Leather Belt Online)

चमड़े के बेल्ट के ऑनलाइन बेचने के लिए आप Amazon, Flipkart, Meesho, Glowroad जैसे वेबसाइट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना पेज बनाकर बेच सकते है। अपने पेज में लेदर बेल्ट की आकर्षित फोटो डाल सकते है। जिससे आपको सेल बहुत ज्यादा आ सकती है।

निष्कर्ष

आज हमने चमड़े का बेल्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे इसके बारेमे जाना है। बेल्ट आजकल बच्चो से लेकर बूढ़े आदमी और महिलाएं भी उपयोग करते है इसीलिए इसकी डिमांड ज्यादा है और यह बिजनेस शुरू करने का सही अवसर हो सकता है। आपको यह Leather Belt Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022 कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है, धन्यवाद....

FAQ

Que: चमड़े के बेल्ट बनाने का बिजनेस में महीने के कितना कमा सकते है?

Ans: इस बिजनेस में आप महीने के 60 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते है यह आपने काम और मार्केटिंग पर डिपेंड होता है।

Que: चमड़े के बेल्ट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए दुकान की जरूरत है क्या?

Ans: आप इस बिजनेस को अपने घरसे भी एक छोटी रूम में शुरू कर सकते है। हालाकि मशीन का आवाज आने की वजह से लोगो को परेशानी न हो इसीलिए किसी जगह पर अपनी दुकान भी ले सकते है।

Que: चमड़े के बेल्ट को कोन कोन पहनता है?

Ans: चमड़े के बेल्ट को आदमी, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी उमर के लोग पहनते है।

Post a Comment

और नया पुराने