कार वाशिंग बिजनेस कैसे शुरू करे (How To Start Car Washing Business In Hindi)
Car Washing Business Idea: 2022 में बहुत लोगो के पास खुदकी कार। शहरों में देखोगे तो हर मोहल्ले में हर गली में एक न एक कार आपको खड़ी दिखाई देगी। ऐसेमे Car Washing Business Idea In Hindi शुरू करना एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। एक कार धोने के लिए 150 से 450 रुपए तक चार्ज लेते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम लागत के एक दुकान लेकर शुरू कर सकते है। तो चलिए जानते है कार वाशिंग बिजनेस कैसे शुरू करे 2022 में। कार वाशिंग बिजनेस के फायदे क्या है, प्रॉफिट कितना होगा, लागत कितनी लगेगी सबके बारेमे आज जान लेंगे।
कार वाशिंग बिजनेस क्या है (What Is Car Washing Business Idea)
कार वाशिंग बिजनेस क्या है यह आप इस प्रश्न से ही जान चुके होंगे। कार वाशिंग बिजनेस में लोग जिनके पास कार है वो लोग अपनी कार को Car Washing Center में कार धोने के लिए लेके जाते है। जहापार कार की अच्छी तरह से धुलाई की जाती है और कार को पॉलिश किया जाता है। जिसके कारण कार एकदम नई जैसी दिखाई देती है। इसमें कार धोने वाला कार के मालिक से अपनी सर्विस के पैसे चार्ज करता है। कार वाशिंग के चार्जेस 150 रुपए से लेकर 450 रुपए तक भी होती है।
कार वाशिंग बिजनेस शुरू करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
- सबसे पहले कार वाशिंग का बिजनेस शुरू करना है तो आपको जगह लेनी पड़ेगी।
- जगह ऐसी जगह लेनी है जहा बहुत कार आती जाती है। जैसे पेट्रोल पंप, कार गैरेज।
- कार वाश करने के लिए आपको 2 सीमेंट की दीवार खड़ी करनी पड़ेगी जिसमे गाड़ी को खड़ी कर सके।
- उसके बाद आपको सबसे ज्यादा जरूरी है पानी की व्यवस्था। आप वहा पानी के लिए बोर बना सकते है या किसीसे किराए पर पानी ले सकते है और आप ऊपर एक टंकी बनाके वहा पानी भर सकते है।
कार वाशिंग बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन (Car Washing Business Important Machines)
- Water Motor
- Heavy Duty Water Pressure Machine
- पानी का पाइप
- कार पॉलिश
- स्पंज
- तौलिया
- कार वाशिंग शैंपू
ध्यान रखे की आपको कार वाशिंग शैंपू ही लेना है। मार्केट में कार वाश करने के लिए अलग से शैंपू आता है। अन्य किसी शैंपू का इस्तेमाल कार धोने के लिए इस्तेमाल न करे।
कार वाशिंग मशीन प्राइस इन इंडिया (Car Washing Machine Price In India)
- एक अच्छी क्वालिटी की वॉटर मोटर आपको 10,000 रुपए तक आएगी।
- एक अच्छी प्रेशर वाली हेवी ड्यूटी मशीन 10,000 रुपए तक आएगी।
- 8 मीटर लंबा पाइप 500 रुपए
- शैंपू 5 लीटर 1200 रुपए।
- सभी मिलाके 20,700 रुपए मशीनों के लिए लगेंगे।
मशीन कहा से खरीदे (How To Buy Car Washing Machines)
कार वाशिंग मशीन खरदीने के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते है। आपको ऑनलाइन में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट देखने मिलेगी। हमने नीचे मशीन खरीदने के लिए कुछ लिंक दिए है। आप वहा से भी खरीद सकते है।
कार वाशिंग में लागत कितनी होगी (कर Washing Business Investment)
कार वाशिंग बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आपको सबकुछ लेना पड़े तो इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। इसीलिए आपका बजट कम होगा तो आप एक किराए की रूम और एक टंकी लगाके भी यह बिजनेस शुरू कर सकते है। पानी भी आप किसिसे किराए से ले सकते है। इसमें आपको मशीनों की कीमत पकड़के 50 हजार से 1 लाख तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है।
मुनाफा कितना होगा (Profit Margin)
इस बिजनेस में आपके पास दिनके 8 लोग भी अपनी कार धोने के लिए आपके पास आते है और आप एक कार वाश का 300 रुपए भी चार्ज करते है तो आपके दिनके 2400 रुपए बन जाते है। आप गाड़ी के मॉडल, ब्रांड, साइज के नुशार भी चार्ज कर सकते है। इसमें आप अपना बिजली का बिल, पानी का बिल, दुकान का किराया निकाले तो भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इन बातो का रखे ध्यान
- अगर आपके पास बजेट कम है तो आप सिर्फ मशीन लेके शुरू करे। बोर और जमीन ना खरीदे यह किराए से भी ली जा सकतीं है।
- कार वाशिंग का बिजनेस ऐसी जगह खोले जहापर कार ज्यादा आते जाते है।
- इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत से भी शुरू कर सकते है।
FAQ
Que: 2022 में कार वाशिंग बिजनेस शुरू करना फायदेमंद है क्या?
Ans: हा यह एक फायदेमंद बिजनेस है, क्योंकि अब बहुत से लोगो के पास खुदकी कार ज्यादा आ चुकी है इसीलिए लोग अपनी कार धोने के लिए ऐसे कार वाशिंग सेंटर की तलाश में होते है।
Que: कार धोने के लिए कोनसे शैंपू का इस्तेमाल करे?
Ans: कार धोने के लिए आप कार वाशिंग शैंपू ही इस्तेमाल करे। अन्य किसी शैंपू का इस्तेमाल न करे इससे गाड़ी खराब हो सकती है।
Que: कार वाशिंग के साथ दुकान में बाइक भी धो सकते है क्या:
Ans: हां आप कार के साथ बाइक भी उसी दुकान में धो सकते है। इससे आपको डबल मुनाफा भी होगा।
एक टिप्पणी भेजें