समोसा चाट की दुकान खोलके दिनके 3000 रुपए कैसे कमाए (How to Start Samosa Chaat Business Idea In Hindi)
Low Budget Business Idea: आज आपके लिए low Budget Business Idea लेकर आए है। जिससे आप आराम से 3000 से 4000 रुपए तक कमा सकते है। समोसा चाट का बिजनेस एक कम लागत में शुरू करके पैसे कमाने वाला बिजनेस है। यह एक Profitable Business Idea है और ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस होने के कारण हमने यह बिजनेस आइडिया आपके लिए लाए है। तो चलिए जानते है समोसा चाट की दुकान खोलके पैसे कैसे कमाएसमोसा चाट की दुकान खोलने के लिए जरूरी सामान
- समोसा चाट की दुकान खोलने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाली जगह देखनी होगी जैसे बसस्टॉप, स्कूल, कॉलेज, मार्केट की जगह।
- दुकान के लिए आप एक ठेला लेकर भी शुरू कर सकते है जो आपको 10 हजार रुपए तक आ जाएगा।
- समोसा चाट बनाने के लिए बर्तन, गैस की जरूरत होगी।
समोसा चाट बनाने के लिए दुकान की जगह
समोसा चाट बनाने के लिए आपको दुकान के लिए एक अच्छी जगह देखनी पड़ेगी जहा आप अपना दुकान लगा सकते है। जगह ऐसी होनी चाहिए जहा लोग बहुत ज्यादा आते है। जैसे स्कूल, कॉलेज, सरकारी ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मार्केट एरिया, आदि जैसी जगह पर बहुत ज्यादा लोग आते है। आप इन जगह पर अपनी समोसा चाट की दुकान लगा सकते है। इससे आपके पास कस्टमर की कमी नही होगी।
समोसा चाट की दुकान के लिए निवेश (Investement)
समोसा चाट का दुकान खोलने के लिए आपको थोड़े इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी। आप ठेला और कुछ बर्तन के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकतें है। यह एक Street Food Business Ideas होने के वजह से आपको जगह लेनी की आवश्यकता नही पड़ेगी। इस बिजनेस को आप कम से कम 25 हजार रुपए निवेश करके शुरू कर सकते है।
समोसा चाट के बिजनेस में मुनाफा (Profit Margin)
समोसा चाट बनाने का बिजनेस के low Budget Business के साथ एक Street Food Business Idea भी है। अगर आप अपने दुकान ऐसे जगह लगाते हो जहा बहुत भीड़ भाड़ हो और लोग आते जाते है। जैसे मार्केट, बस स्टॉप, स्कूल, कॉलेज। इन जगह लगाने से आपके पास कस्टमर आयेंगे।
अगर आप एक प्लेट समोसा चाट की कीमत 30 रुपए भी रखते है और बनाने के लिए आपको 10 रुपए की लागत लगती है तो आप एक प्लेट में 20 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते है। ऐसेही आप दिनके 100 प्लेट भी बेचते है तो आपका दिन का प्रॉफिट 2000 रुपए होता है।
समोसा चाट बनाने के लिए सामग्री (Ingradients)
अब जानते है समोसा चाट बनाने के लिए सामग्री के बारेमे।
चाट बनाने के लिए सामग्री
- काबुली चना सफेद
- रिफाइंड ऑयल
- जीरा
- प्याज
- लहसुन अदरक पीसा हुआ
- हल्दी पाउडर
- लाल मिर्च पाउडर
- धनिया पाउडर
- गरम मसाला
- हरी मिर्च
- पानी
- चना मसाला
- आमचूर पाउडर
- और नमक
समोसा चाट बनाने के लिए सामग्री
- समोसा
- हरी चटनी
- टोमोटो सॉस
- मीठी चटनी
- मीठी दही
- लाल मिर्च पाउडर
- नींबू का रस
- प्याज
- हरी मिर्च
- धनिया पत्ता
- सेव, भुजिया
समोसा चाट बनाने की विधि (Samosa Chaat Recipe In Hindi)
समोसा चाट बनाने के लिए ऊपर दिए हुए सभी सामग्री की आवश्यकता होती है।
- सबसे पहले काबुली चना को भीगोने रख दे।
- अच्छी तरह भीगने के बाद उनको कुकर में पकने को रख दे।
- उसके बाद गैस पर कढ़ाई रखके तेल डाल दे
- तेल गरम होने के बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे।
- उसके बाद उसमे बारीक कटा हुआ प्याज डाल से।
- प्याज का रंग थोड़ा थोड़ा बदलने के बाद उसमे हरी मिर्च डाल दे।
- उसके बाद उसमे टमाटर को दाल दे
- उसके बाद स्वादानुसार नमक और हल्दी पाउडर डाल दे और अच्छेसे पकने दे।
- टमाटर पकने के बाद उसमे काबुली चने को डाल दे और थोड़ी देर पकने दे।
- उसके बाद उसमे थोडासा पानी डाले और उसमे चना मसाला और अमचूर पाउडर डालके पकने दे।
- पकने के बाद सर्विंग प्लेट में निकाले।
- उसमे एक प्लेट समोसा चाट देने के लिए 2 समोसा को तोड़कर मिलाए।
- उसके ऊपर हरी, चटनी, सॉस, मीठी चटनी मिला दे।
- इसके बाद ऊपर से बारिक कटे हुए प्याज और बारिक कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे।
- ऐसे आप समोसा चाट बनाकर बेच सकते है।
समोसा चाट के दुकान में रखे इन खाने की चीजों को
समोसा चाट के दुकान में आप समोसा चाट के अलावा पानीपुरी भी बेच सकतें है। इसके आप दहीवड़ा, पकोड़े, पानीपुरी, भेल, आदि जैसी खाने की चीजों को रख सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग के माध्यम से जाना एक Low Budget Business Ideas In Hindi के बारेमे। इसमें आप कैसे समोसा चाट बनाने का बिजनेस करके महीने के 60,000 हजार रुपए कमा सकते है यह जाना है। आपको यह यूनिक बिजनेस आइडिया कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है, धन्यवाद....
इन्हे भी पढ़े:-
FAQ
Que: समोसा चाट बनाने के बिजनेस के साथ और क्या बेच सकते है?
Ans: इस बिजनेस के साथ आप पानीपुरी, दहीवड़ा, भेल, पकोड़े बेच सकते है।
Que: समोसा चाट के बिजनेस में नुकसान कोनसा है?
Ans: समोसा चाट के बिजनेस में नुकसान यही है की अगर आपके समोसा चाट बिका नही तो यह आप दूसरे दिन उपयोग नहीं कर सकते। यह खाने की वस्तु होने के कारण यह एक दिन में ही खराब हो जायेगी।
Que: समोसा चाट का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा?
Ans: यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 20 से 25 हजार रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें