घर में नहाने की साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे (Bathing Soap Making Business Idea)
Bathing Soap Making Business: दोस्तो नहाने के वक्त, हाथ धोने के लिए, और फ्रेश होने के लिए साबुन की जरूरत होती है। साबुन से हमारी स्किन पर लगी डस्ट साफ हो जाती है। इसिके चलते मैने आज घर में नहाने की साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे लाया है।हमारे भारत देश में ही नही अन्य देशों में भी साबुन की इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है। इसीलिए नहाने की साबुन की डिमांड बहुत ज्यादा होने के साथ साथ इसमें आपको कॉम्पिटिशन भी देखने को मिलेगा। तो आज जानेंगे कैसे Bathing Soap Making Business Idea आप घर से शुरू कर सकते है और मार्केट में व्होलसेल रेट में बेच सकते है। तो चलिए जानते है यह बिजनेस कैसे कर सकते है।
घर में नहाने की साबुन बनाने के व्यापार में लगने वाला कच्चा माल (Bathing Soap Making Business Raw Materials)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ कच्चा माल की आवश्यकता होगी।
- सोप नूडल्स: सोप नूडल्स पाम ऑयल या नारियल के तेल का बना हुआ होता है।
- स्टोन पाउडर
- रंग: जरूरत के हिसाब से
- परफ्यूम: साबुन में फ्लेवर के हिसाब से
- पैकिंग सामग्री
कच्चा माल कहासे खरीदे (Which Platform To Buy Raw Materials)
कच्चा माल खरीदने के लिए आप किसी व्होलसेलर से खरीद सकते है। आप 50 किलोग्राम के एक दिन के हिसाब से कच्चा माल खरीद सकते है। या आप ऑनलाइन भी कच्चा माल खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए Amazon, Indiamart जैसी वेबसाइट पर जा सकते है।
घर में नहाने की साबुन बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए जगह
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी दुकान या कंपनी की आवश्यकता नही होगी। आप इसे अपने घर में भी शुरू कर सकते है। घरमे शुरू करने के लिए आपके घर में हजार स्क्वायर फीट की खाली जगह होनी चाहिए।
घर में नहाने के साबुन बनाने के लिए जरूरी मशीन (Bathing Soap Making Business Important Machine)
- कच्चा माल मिक्सिंग मशीन
- मिलर मशीन
- सोप प्रिंटिंग मशीन
मशीन खरीदने के लिए Indiamart.com, Alibaba जैसी वेबसाइट पर जा सकते है।
घरमे नहाने की साबुन बनाने का तरीका (Bathing Soap Making Process)
- सबसे पहले 50 किलोग्राम सोप नूडल्स को मिक्सर मशीन में टूटने के लिए डाल देना है।
- कुछ वक्त के बाद 50 किलोग्राम सोप नूडल्स के हिसाब से 1½ किलोग्राम स्टोन पाउडर डाल दे।
- यह अच्छी तरह मिक्स होने के बाद इनके रंग फ्लेवर के हिसाब से और परफ्यूम आधा-आधा किलोग्राम डाल देना है।
- ये सब अच्छेसे मिलने के बाद इनको मिलर मशीन में डाल देना है।
- इस मिलर मशीन से मिश्रण को बारिक किया जाता है। इसको अच्छी तरह बारिक करने के लिए आधा लीटर पानी के साथ 4 से 5 बार इस मशीन से बारिक कर सकते है।
- इस तरह से 50 किलोग्राम के कच्चा माल से 100 ग्राम के 500 साबुन पीस बनके तयार हो जायेंगे। इसमें कम से कम 15 से 20 मिनट लग सकते है।
- उसके बाद सोप प्रिंटिंग मशीन में साबुन को डालना है और अपने लोगो के साथ साबुन को प्रिंट कर सकते है। इस तरह से आपको नहाने की साबुन बनके तयार हो जायेगी।
- साबुन बनने के बाद साबुन की अच्छी तरह पैकिंग करना है।
घर में नहाने की साबुन बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए निवेश (Investment)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चा माल और मशीन की लागत पकड़के आपको 80 हजार से 1.20 लग सकते है। इस बिजनेस में जितनी लागत है उससे ज्यादा मुनाफा भी है। इसीलिए इस बिजनेस में आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।
घर में नहाने की साबुन बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए लाईसेंस (Business Licence)
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने नगरपालिका से व्यापार के लिए लाइसेंस बनवाना होता है। जिससे आईटी रिटर्न करने में बहुत फायदा होता है।
नहाने की साबुन को कहा बेचे (How To Sell Bathing Soap)
नहाने की साबुन को बेचने के लिए आप अपने जिला के किसी भी बड़े व्होलसेलर किराना दुकान में जाकर इसकी मार्केटिंग कर सकते है। इन्ही बड़े दुकान से छोटे दुकान में यह साबुन आती है और लोग इन्हे खरीदते है।
इन्हे भी पढ़े:
FAQ:
Que: साबुन के व्यापार में ज्यादा कॉम्पिटिशन होने के बावजूद भी हमारा साबुन का बिजनेस कैसे चलेगा?
Ans: इस बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको अपने साबुन के नाम को एक ब्रांड बनाना होगा। उसके बाद आपका भी बिजनेस उन कंपटीटर में आ जायेगा।
Que: घर में नहाने की साबुन बनाने क्या व्यापार शुरू करने के लिए कितनी जगह होनी चाहिए?
Ans: 1000 स्क्वायर फिट
एक टिप्पणी भेजें