ओला के साथ बिजनेस कैसे शुरू करे और पैसे कैसे कमाए (Ola Cabs Business Plan In Hindi)
Ola Cab Business Plan: पहले हमे एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो हम ऑटो या रिक्शा का इंतजार करते थे। यह ऑटो रिक्शा वाले ज्यादा पैसे भी लेते है। इसिकारन जबसे यह Ola Cab Service भारत में आयी है तबसे लोगो को कही भी जाना हो ओला कैब को बुक करते है और ओला कैब वक्त पर पहुचाकर देते है। ओला कैब में ज्यादा पैसे भी नहीं लेते जितने कीमत है उतने ही रुपए में लेके जाते है।
तो आप भी ओला के साथ बिजनेस कैसे शुरू करे और पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है आप सही जगह आए है। हम आपको बताएंगे की Ola Cab Business Plan In Hindi क्या हैं। ओला कैब के बिजनेस को कैसे शुरू करे, मुनाफा कितना है सभी तरह की जवाब हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
ओला कैब बिजनेस क्या है (What Is Ola Cab Business Plan)
वैसे देखा जाए तो मार्केट में बहुत सारे कैब कंपनी है। पर इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी ओला कंपनी है। ओला कंपनी जैसेही मार्केट में आई तबसे यह कंपनी एक प्रसिद्ध कंपनी हो गई। जो पहले के कैब कंपनीज थे उनका काम ऑफलाइन था और यह ओला अपना बिजनेस ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किया।
ओला कैब को बुक करने के लिए लोग अपने मोबाइल में ओला कैब का एप्लीकेशन डाउनलोड करके घर बैठे बुक करना चालू किए। तबसे यह ओला कम्पनी पॉपुलर हुई। लोग को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ओला कैब को ही बुक करते है।
ओला कैब की शुरुवात 2010 में हुई थी। 2014 में ओला कैब की सर्विस 85 शहरों में शुरू कर दी थी। अब ओला कैब के पास 300,000+ कार से भी ज्यादा कार जुड़ चुकी है। ओला के साथ कोई भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। वर्तमान में ओला पूरे भारत में 103 शहरों में अपनी सर्विस देती है और इसके ऑफिस है।
ओला वक्त पर पहुचाके देती है और पैसे ऑनलाइन ही देना होता है इसीलिए इस सर्विस से लोग बहुत ज्यादा आकर्षित हुए हैं और यह बिजनेस भी काफी लोग करना चाहते है।
ओला कैब के साथ बिजनेस करने के 3 तरीके (Three Process To Start Ola Cabs Business)
ओला के साथ आप तीन तरीकों से काम कर सकते है।
- खुद ड्राइवर बनके काम कर सकते है
- ड्राइवर रखके कर सकते है।
- पार्टनर के साथ ड्राइवर
ओला कैब बिजनेस शुरू करने के लिए नियम (Ola Cab Business Rules & Regulation)
- Ola Cab के साथ बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले ओला कैब में Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन करना एकदम फ्री है।
- आपके पास जो कार है उसमे पीली पट्टी होना आवश्यक है। इससे यह पता चलता है यह कार आपकी Commercial कार है।
- आपकी कार एक अच्छी कंडीशन की कार होनी चाहिए।
- ओला कैब बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसीलिए ओला कैब खुद एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करेगी जिसके बदले दिनके 50 रुपए आपसे चार्ज किए जायेंगे।
- ओला कैब से आपको दिनभर में जितनी भी कमाई होगी उनमें से ओला कम्पनी अपना 20% कमीशन और 1% टीडीएस आपके अकाउंट से काट लेगी और आपने जो इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन लिया है उसके 50 रुपए काट लेगी।
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना जरूरी है जहापर आपको आपकी कमाई के पैसे जमा होते जायेंगे।
ओला के साथ बिजनेस करने के लिए दस्तावेज (Documents)
ओला के साथ जुड़ने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है। जिसके बिना आप ओला कैब बिजनेस में ज्वाइन नही हो सकते है। कोण कोण से डॉक्यूमेंट की जरूरत है वो नीचे दिए है।
- आधार कार्ड
- पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म
- पैन कार्ड
- सेविंग बैंक अकाउंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
ओला बिजनेस शुरू करने के लिए निवेश (Investment)
Ola Cab के साथ आप Zero Investment के साथ बिजनेस शुरू कर सकते है। ओला कैब में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है और बिलकुल फ्री है। 2-3 घंटे में आपका ओला कैब में रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
आपको ओला कैब के बिजनेस के लिए कार में ही इन्वेस्ट करना होगा। अगर आपके पास पहलेसे ही खुदकी कार होगी तो अच्छा है और आपके पास खुदकी कार नही होगी तो आपको एक नई कार या सेकंड हैंड कार जो अच्छी कंडीशन में हो वो ले सकते है।
ओला कैब बिजनेस करके महीने का कितना कमाया जा सकता है (Profit Margin)
ओला कैब में कमाई आपके रोजले राउंड और डिस्टेंस पर होता है, की आप दिनभर कितने दूर ओला कार चलाए है और आपको कितने बुकिंग ऑर्डर आए है। इसके बाद ओला कैब आपको कितनी कमाई हुई है उसमे से 20% तक का अपना कमीशन काट लेती है और बाकी कमाई आपके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।
अगर आप एक दिनमे 5 से 10 बुकिंग भी कर लेते है तो आप 1700 रुपए से 6000 रुपए तक कमा सकते है। ओला कैब बिजनेस शुरू करके आप महीने के 50 हजार से 60 हजार रुपए तक कमा सकते है। इसके अलावा आपको इसमें कही तरह के बोनस भी दिए जाते है।
ओला कैब बिजनेस के बारेमे कुछ जानकारियां (Important Things Of Ola Cab Business)
- ओला कैब बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास नयी कार ही हो यह जरूरी नहीं है आप किसी पुरानी कार लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते है। बस पुरानी कार एक अच्छे कंडीशन की कार होनी चाहिए।
- ओला कंपनी के तरफ से आपको एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया जाता है जिसके पैसे आपके कमाई होने के बाद रोज के 50 रुपए और 1% टीडीएस काट दिया जाता है।
- आप अपने ग्राहक से टोल टैक्स और पार्किंग टैक्स ले सकते है क्योंकि बिल में टैक्स के बारेमे लिखा नही होता।
- ओला कैब रजिस्ट्रेशन फ्री में कर सकते है और इसमें आपकी 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग में ओला के साथ बिजनेस कैसे शुरू करके पैसे कैसे कमाए यह जाना है। ओला के साथ बिजनेस करके आप महीने के कितने रुपए कमा सकते है यह जाना है। आपको Ola Cab Business Idea कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है, धन्यवाद....
FAQ
Que: ओला के साथ बिजनेस करके हम महीने के कितने रुपए कमा सकते है?
Ans: अगर आप दिनमे 10 से 12 घंटे काम करते है तो आप महीने के आराम से 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते है।
Que: ओला कैब का ड्राइवर कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?
Ans: ओला कैब का ड्राइवर कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है।
Que: क्या ओला राइड का अलग अलग समय पर अलग अलग रेट है?
Ans: ओला कैब बुक करने पर अलग अलग रेट होता है। अगर कोई रात को ओला कैब बुक करता है तो उसका अलग से चार्ज लिया जाता है।
Que: ओला कैब में अब तक कुल कितनी गाड़ी जुड़े हैं?
Ans: ओला कैब में अबतक कुल 300,000+ गाड़ी जुड़ चुकी है।
Que: क्या हम ओला में अपनी बाइक भी जोड़ सकते है?
Ans: हां, आप अपनी बाइक भी ओला के साथ जोड़ सकते है और पैसे कमा सकते है। ओला के साथ बाइक को जोड़ने के लिए आपको ओला के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी Query लिखनी होगी।
Que: ओला बाइक पर कितने लोग बैठ सकते है?
Ans: जैसे की बाइक का नियम है की बाइक पर 2 ही लोग बैठ सकते है। एक चलाने वाला और एक पीछे बैठने वाला यह दो ही लोग बैठे सकते है।
एक टिप्पणी भेजें