बिजनेस के लिए कोनसा कोर्स करे (Business Ke Liye Konsa Course Kare)

Business Ke Liye Konsa Course Kare: आज हम जानेंगे की बिजनेस के लिए कोनसा कोर्स करे। साथमे इस ब्लॉग में यह भी जानेंगे की क्या कोई कोर्स करने से ही बिजनेस कर सकते है और सफल हो सकते है, क्या बिना किसी स्किल के सिर्फ कोर्स करके हम बिजनेस को बड़ा कर सकते है। ऐसेही प्रश्नों के बारेमे इस ब्लॉग में जानेंगे और कुछ टिप्स दूंगा जिससे आपको बिजनेस करने में मदत होगी।

बिजनेस के लिए कोनसा कोर्स करे | Business Ke Liye Konsa Course Kare


बिजनेस के लिए कोनसा डिग्री कोर्स है

सबसे पहले जानेंगे business ke liye konsa course kare के बारेमे। बिजनेस के किए डिग्री कोर्स में देखा जाए तो आप ग्रेजुएशन में BBA(Bachelore Of Business Adminstration) और पोस्ट ग्रेजुएशन में MBA (Master Of Business Adminstration) यह दोनो कोर्स कर सकते है। 


बीबीए का कोर्स के लिए पात्रता 

  • BBA कोर्स करने के लिए आपको 12 वी पास होना जरूरी है।
  • 12 वि कम से कम 50% होने की आवश्यकता होती हैं। उसके बाद ही आप बीबीए में एडमिशन ले सकते है।
  • बीबीए का कोर्स करने के लिए आप शहर के किसी भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है।
  • बीबीए ग्रेजुएशन का कोर्स 3 साल का होता है।
  • इस कोर्स को करने के लिए 12 वी में कौनसी भी स्ट्रीम लेकर इसमें एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते है।

एमबीए का कोर्स के लिए पात्रता

  • बीबीए करने के बाद आपको एमबीए में एडमिशन लेने के किए CAT Entrance Exam देना पड़ेगा। 
  • इस एग्जाम को देने के बाद अच्छे अंको से पास होते है तो आपको एमबीए में अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगी।
  • एमबीए करने के लिए आपको मान्यताप्राप्त महाविद्यालय से किसी भी फील्ड या सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
  • ग्रेजुएशन में लास्ट सेमिस्टर में 50% मार्क्स होना जरूरी है।
  • एमबीए कोर्स करने के लिए आपको बीबीए का ही कोर्स करना जरूरी नहीं है आप उसके अलावा किसी और सब्जेक्ट में भी ग्रेजुएशन करके एमबीए का कोर्स कर सकते है।
  • यह हुआ Business ke kiye konsa course kare इसके बारेमे जानकारी। अब आगे जानते है की हम सिर्फ कोर्स करके ही एक अच्छा बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते है और उस बिजनेस को सफल कर सकते है।


क्या बिजनेस शुरू करने के लिए कोर्स की जरूरत होती है

BBA और MBA इन दोनो कोर्स को हम कर सकते है पर इन कोर्स के करने के बाद हम एक अच्छा और बड़ा सफल बिजनेस कर सकते है क्या। हम कोई भी बड़े बड़े कोर्स कर ले पर कोर्स में सिर्फ हमे पढ़ाया जाता है। कोर्स में सिर्फ हम बिजनेस के बारेमे जानकारी ले सकते है। प्रॉफिट, मार्केटिंग के बारेमे जन सकते है।


बिजनेस शुरू करने के लिए स्किल होना आवश्यक है

कोर्स करने के बाद आप बिना Skill के और बिना किसी Experiance के बिजनेस शुरू करेंगे तो नुकसान तो होगा ही। क्योंकि हमे यह पता नही होता है की हम बिजनेस क्या करे, बिना किसी स्किल के बिजनेस को कैसे करने वाले है, बिजनेस शुरू करने के बाद उस बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाए और बिजनेस को बड़ा करे।


अब इस नए युग में कोई भी डिग्री या मार्क्स का कोई नही देखता है। आपके अंदर स्किल कौनसी है वह देखी जाती है। अगर आपके अंदर एक अच्छी स्किल होगी तो आप उस स्किल का उपयोग करके अच्छा बिजनेस कर सकते है।


आपके पास बिजनेस क्या करना है, कैसे करना है, आगे कैसे बढ़ाना है। इन सभी के बारेमे जानकारी होनी चहिए। इस सभी के बारेमे आपके पास अच्छी skill, experience होना जारी है। इसीलिए कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के पहले उसके बारेमे स्किल डेवलप करे उसके बाद ही कोई भी बिजनेस स्टार्ट करे।


बिजनेस क्या करे, कैसे करे, आगे कैसे बढ़ाएं

  • बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले बिजनेस क्या करे इसके बारेमे आइडिया होनी चाहिए। बिना बिजनेस आइडिया के आप कोई भी बिजनेस कर नहीं सकते।
  • सबसे पहले आपको ढूंढना होगा एक अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस।
  • कोई भी बिजनेस आइडिया हो आपको कभी भी छोटे लेवल और काम इन्वेस्टमेंट से ही शुरू करे।
  • जैसे जैसे बिजनेस में तरक्की होगी वैसे आप अपने बिजनेस की बड़ा कर सकते है।
  • अमेजन कंपनी, एप्पल कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इन तीनो कंपनी के मालिक ने अपनी कम्पनी की शुरुवात एक छोटे लेवल पर ही की थी और आज वे करोड़ों रुपए के मालिक है।
  • इसीलिए कोई बिजनेस शुरू करना है तो छोटे लेवल पर ही करना अच्छा होता है। इससे नुकसान भी कम होता है और बिजनेस को ग्रोथ के बारेमे जान सकतें है।

बिजनेस के किए कौनसे स्किल की आवश्यकता होती है

  • आकर्षक व्यावसायिक योजनाओं को विकसित करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • इन्वेस्टमेंट करने के लिए वित्तीय प्रबंधन में कौशल होना आवश्यक है।
  • बिजनेस में प्रॉफिट कमाने के लिए मार्केटिंग स्किल में महारत हासिल होनी चाहिए। कोई भी वस्तु बेचने की कला आनी चाहिए
  • बिजनेस में सबसे ज्यादा जरूरी होती है Communication Skills। अगर आपके पास ग्राहक के साथ अच्छा बोलने की कला होगी आप अपने बोलने की कला से ही बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।
  • लीडरशिप कौशल होना चाहिए। जिससे आप अपने टीम का अच्छेसे नेतृत्व कर सकतें है।
  • किसी भी समस्या का समाधान करने की कुशलता होनी चाहिए।
  • आपको एक नेटवर्क बनाना आना चाहिए।
  • ऑनलाइन में डिजिटल मार्केटिंग कुशलता होनी चाहिए। जिससे आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग के माध्यम से Business Ke Liye Konsa Course Kare इसके बारेमे जाना है। इसके साथ ही बिजनेस की कुछ टिप्स के बारेमे भी जाना है। यह जानकारी के बारेमे कॉमेंट में हमे अपनी राय दे सकते है और प्रश्न पूछ सकते है, धन्यवाद...


FAQ

Que: बिजनेस के लिए कोनसा कोर्स कर सकते है?

Ans: बिजनेस के लिए आप BBA और MBA का डिग्री कोर्स कर सकते है।

Que: बिजनेस के किए सबसे ज्यादा कोनसे स्किल की जरूरत होती है?

Ans: कम्युनिकेशन स्किल, डिजिटल मार्केटिंग स्किल, वित्तीय प्रबंध में कौशल, नेटवर्क बनाना।

Que: बिजनेस शुरू करने के लिए किन बातों पता होना जरूरी है?

Ans: बिजनेस क्या करे, बिजनेस को कैसे करे और बिजनेस को बढ़ा कैसे बनाने इनके बारेमें पता होना जरूरी होता है।

Post a Comment

और नया पुराने