नॉन वोवेन बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे (Non Woven Bag Manufacturing Business Idea In Hindi)

Small Manufacturing Business Idea: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद Non Woven Bag बनाने इंडस्ट्री ट्रेंड कर रही है। ऐसा ही बैग बनाने का बिजनेस आप भी शुरू कर सकते है और अपनी खुदकी एक कंपनी बना सकते है। यह बाद फेकने के बाद जल्दी नष्ट हो जाते है इसीलिए अब नॉन वोवन बैग का ही इस्तेमाल हमारे देश में किया जाएगा। आइए जानते है नॉन वोवेन बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे। बिजनेस के लिए लाइसेंस, कच्चा माल, मार्केटिंग, मुनाफा, बिजनेस में फायदा नुकसान, इन सबके बारेमे जानते है।

नॉन वोवेन बैग बनाने का व्यापार कैसे शुरू करे | Non Woven Bag Manufacturing Business Idea In Hindi

नॉन वोवेन बैग का मतलब क्या है (Non Woven Bag Meaning In Hindi)

नॉन वोवन बैग फैब्रिक से बनाए होते है और यह Eco-Friendly होते है। इनका उपयोग से वातावरण प्रदूषित नही होता है। जैसे प्लास्टिक का उपयोग करके वातावरण प्रदूषित होता था वैसे यह नहीं होता है। इसीलिए प्लास्टिक बैन होने के बाद नॉन वोवन बैग की डिमांड सबसे ज्यादा हो गई है। 


यह दिखने में एक थैले जैसे ही होते है जिनका इस्तेमाल कपड़े पैक करने में, सामान लेके जाने में किया जाता है। इनको कही फेक भी दे तो यह कुछ ही दिनों में मिट्टी में मिल जाते है। आप भी यह बिजनेस करके देख सकते है। इसमें प्रॉफिट बहुत होता है। आप दिनके 8 से 10 हजार रुपए इस बिजनेस से कमा सकते है।


नॉन वोवेन बैग बनाने का कच्चा माल (Non Woven Bag Manufacturing Business Raw Materials)

आइए जानते है Non Woven Bag बनाने का Raw Materials के बारेमे। मार्केट में आपको नॉन वोवन बैग बनाने का कच्चा माल आसानी से मिल जायेगा। अगर मार्केट में न मिले तो आप ऑनलाइन भी Idiamart, Alibaba वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते है। तो चलिए जानते है कच्चा माल क्या क्या लगेगा।


रॉ मैटेरियल

  • Non Woven Fabric: जो आपको मार्केट में रोल के हिसाब से मिलेगा। आप यह अलग अलग रंग और क्वालिटी के ले सकते है।
  • Printing Ink: यह आप जब बैग पर प्रिंट करेंगे तब काम आयेगी।

नॉन वोवन बैग बनाने का व्यापार के लिए मशीन (Non Woven Bag Manufacturing Machine)

Non Woven Bag बनाने का बिजनेस के किए दो प्रकार की मशीन आती है। दोनो का रेट मार्केट में अलग अलग है। इसके साथ ही आपको बैग पर किसके दुकान का लोगो प्रिंट करने के लिए प्रिंटिंग मशीन भी लगेगी। नीचे हमने बताए की कोन कोनसी मशीन लगेगी।


Semi Automatic Machine

यह मशीन आपको मार्केट में और ऑनलाइन में भी 2 लाख रुपए तक मिल जायेगी। यह फुल ऑटोमैटिक ना होने के कारण आपको आधा काम अपने हाथो से करना होगा, जैसे D aur C Cut बनाना होगा। बाकी आधा काम यह मशीन करेगी।


इसके साथ ही आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी वे नीचे दिए है। जिनका इस्तेमाल Semi Automatic Machine लेने वाली को करना पड़ेगा।

  • D-cut punching machine 
  • W-cut punching machine 
  • Ultrasonic sealing machine 
  • Compressor
  • Bag Size Cutting Machine 

Fully Automatic Machine

यह मशीन फुल्ली ऑटोमैटिक होगी। जिसमे आपको अपने हाथो से कोई काम करना नही पड़ेगा। मार्केट में इस मशीन की कीमत 7 लाख से 10 लाख तक है। सब काम यह मशीन अपने आप करेगी, आपको सिर्फ बने हुए बैग को पैक करना होगा। यह मशीन एक मिनट में 150 बैग बना सकती है।


Non Woven Bag Printing Machine

इस मशीन का उपयोग तब होगा जब आप किसी दुकान के या शॉप के लोगो के साथ बैग पर प्रिंट करना होगा। अगर ग्राहक आपको अपने शॉप या दुकान का लोगो के साथ या नाम के साथ बैग पर प्रिंट चाहता होगा तो तब यह मशीन काम आयेगी।


मशीन कहासे खरीदे

मशीन खरीदने के लिए आप किसी भी बड़े मार्केट में जाकर खरीद सकते है। आपको मशीन खरीदने के पहले मशीन के बारेमे अच्छेसे जानकारी ले। उसके बाद ही मशीन को खरीदे और पेमेंट दे। 


अगर आप ऑनलाइन इन मशीन को खरीदना चाहते है तो आप Indiamart.com और Alibaba की वेबसाइट पर इन मशीन को सर्च करके खरीद सकते है। आपको मैंने बताया है उन्ही दामों में यह मशीन मिल जायेगी।


नॉन वोवेन बैग बनाने का तरीका (Non Woven Bag Manufacturing Process)

इसमें हम सेमी ऑटोमैटिक मशीन से नॉन वोवेन बैग बनाने का तरीके के बारेमे बताएंगे। इसके जैसा ही प्रोसेस से Fully Automatic Machine में भी काम होता है। इस मशीन में आधा काम हाथो से करना पड़ता है और ऑटोमैटिक मशीन में हाथो से काम नही करना पड़ता है।

  • सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ यह बिजनेस शुरू करने करने के लिए आपको सबसे पहले फैब्रिक रोलर की आवश्यकता होगी।
  • आप अपने हिसाब से और ग्राहक के डिमांड के हिसाब फैब्रिक का कलर और साइज का नॉन वोवेन बैग बना सकते है।
  • बैग बनाने के लिए सबसे पहले Bag Size Cutting Machine से फैब्रिक रोलर को एक एक काटना है।
  • उसके बाद इसको सीलिंग मशीन से सील किया जाता है।
  • अब इन फैब्रिक को अलग अलग शेप के हिसाब से Punching machine का उपयोग करके कट किया जाता है। जैसे D-Cut, W-Cut या V-cut चाहिए होगा उस मशीन के हिसाब से कट किया जाता है
  • इसी प्रोसेस से फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन में काम किया जाता है। इस मशीन में हाथो का कुछ काम नही होता। यह सब काम मशीन से किया जाता है।

नॉन वोवेन बैग बनाने का व्यापार के लिए जगह

इस बिजनेस को आप अपने घर से भी एक रूम में शुरू कर सकते है। घर में अगर 1200 से 1500 स्क्वायर फूट की जगह होगी तो आप उस रूम में यह बिजनेस शुरू कर सकते है। इतनी जगह में आप दोनो में से किसी भी मशीन से बिजनेस शुरू कर सकते है।


लाइसेंस की होगी जरूरत (License)

आप यह बिजनेस को अच्छी तरीके से और लंबे समय तक करना चाहतें है तो आपको कुछ लाइसेंस की आवश्यकता होगी और कुछ जग पर बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। नीचे दिए हुए लाइसेंस आप प्राप्त कर सकतें है।

  • MSME Registration
  • Factory Registration
  • GST Registration Number
  • Fire Control Board Trade License
  • NOC Certificate From Polution Control Department 

निवेश कितना करना पड़ेगा (Investment)

Non Woven Bag बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप इसमें दो तरह के इन्वेस्टमेंट करके यह बिजनेस कर सकते है। अगर आप छोटे से शुरू करना चाहते है, तो आप Semi Automatic Machine को लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आपको 3 से 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। 


अगर आप बड़े लेवल Fully Automatic Machine खरीदकर यह बिजनेस करना चाहते है, तो आपको 15 लाख से 20 लाख रुपए तक खर्चा करना पड़ सकता है। इसमें आप रॉ मैटेरियल से लेकर कुछ मैनपावर का सभी खर्चा आएगा।


मेरी एक सलाह है की आप यही बीजनेस नही बल्कि कोई भी बिजनेस शुरू करे तो कभी भी छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें फायदा आपका ही होगा। कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के पहले उस बिजनेस के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, मार्केट के बारेमे पता होना चाहिए तब ही आप बिजनेस शुरू करे। 


इसीलिए आप चाहे तो छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। जैसे जैसे प्रॉफिट होगा आप Fully Automatic Machine खरीदकर इस बिजनेस को बड़ा बना सकते है।

नॉन वोवेन बैग बनाने का बिजनेस में मुनाफा (Non Woven Bag Manufacturing Business Profit)

अगर आप फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन के साथ काम करते है तो आप इस मशीन से एक मिनिट में 150 बैग बना सकते है। इस मशीन के साथ बिजनेस में 8 से 10,000 रुपए तक मुनाफा होगा।


अगर आप सेमी ऑटोमैटिक मशीन के साथ यह बिजनेस करोगे तो आपने इस बिजनेस में आधा काम हाथो से करना पड़ेगा। इस मशीन के साथ आप दिन के 3000 से 5000 रुपए कमा सकते है। यह आपके काम और प्रोडक्शन पर निर्भर है। मार्केट में बैग्स किलोग्राम के हिसाब से व्होलसेल में बिकते है।


मार्केटिंग कैसे करे (Marketing Strategy)

नॉन वोवन बैग की डिमांड ही बहुत ज्यादा है जिसके वजह से आपको मार्केटिंग में ज्यादा दिमाग और मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब प्लास्टिक बंद होने के कारण इन्ही नॉन वोवन बैग का उपयोग होने वाला है। यह एक Futuristic Business Idea Hindi है। जो भविष्य में बहुत ग्रो करने वाला है।


मार्केटिंग करने के लिए आपको मार्केट के हिसाब से बैग्स बनाने पड़ेंगे। इनकी मार्केटिंग के लिए आप आपके एरिया के दवाई दुकान में, किराना दुकान, जनरल स्टोर, कपड़े के दुकान, फलों के दुकान, मॉल, होटल्स, रेस्टोरेंट, चाइनेस सेंटर, इन जैसे सभी जगह पर आप अपने बैग्स की मार्केटिंग कर सकते है और किलो के हिसाब से बेच सकते है।


नॉन वोवन बैग बनाने का बिजनेस में नुकसान

  • इस बिजनेस में देखा जाए तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। इस बिजनेस को करने के पहले इस बिजनेस मार्केट की डिमांड क्या है और बिजनेस के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी लेना आवश्यक है।
  • नॉन वोवन बैग प्लास्टिक बैग से थोड़े महंगे होते है। पर प्लास्टिक बैग बंद होने के कारण अब आगे यही बैग चलने वाले है और इसकी ही डिमांड सबसे ज्यादा होगी।
  • मशीन खरीदते वक्त मशीन के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी लीजिए उसके बाद ही मशीन को खरीदे। मशीन के क्वालिटी, वारंटी सबकुछ चेक करे।
  • वैसे तो यह बैग अगर अच्छे जगह पर नही रखेंगे तो इनको चूहों का खतरा बना होता है और इनको मॉइश्चर भी पकड़ सकता है। इसीलिए अच्छी जगह पर स्टोर करके रखे।

नॉन वोवन बैग बिजनेस शुरू करने के फायदे (Benifits)

  • इस बिजनेस में देखा जाए तो फायदा ही फायदा है। क्युकी यह एक वर्तमान और भविष्य में चलने वाला बिजनेस है।
  • इस बिजनेस से बने हुए बैग की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है और भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
  • कॉम्पिटिशन मीडियम है। अगर आपके एरिया में यह बिजनेस कोई और नहीं कर रहा होगा तो आप यह शुरू कर सकते है।
  • इस बिजनेस में प्रॉफिट बहुत ज्यादा है।
  • नॉन वोवन बैग से वातावरण प्रदूषित नही होता।

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग में एक बहुत अच्छा बिजनेस के बारेमे जाना है। जिसका नाम नॉन वोवन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे यह है। जो एक भविष्य में बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस साबित होगा। इसकी डिमांड प्लास्टिक बैन होने के बाद से बहुत ज्यादा बड़ी है। आपको यह Small Manufacturing Business Idea कैसा लगा हमे कॉमेंट करके बता सकते है, धन्यवाद...


FAQ

Que: प्लास्टिक बैग और नॉन वोवन बैग में कोनसा फरक है?

Ans: प्लास्टिक बैग वातावरण को हानिकारक होते है को 1000 सालो तक जैसे के वैसे होते हैं और नॉन वोवन बैग फैब्रिक से मतलब कपड़ो से बने होते है,  इसीलिए यह मिट्टी में कुछ दिनों में ही नष्ट हो जाते है।


Que: नॉन वोवन बैग की डिमांड सबसे ज्यादा कहा है?

Ans: इस बिजनेस की डिमांड हर जगह है। जैसे किराने दुकान, जनरल स्टोर, दवाई दुकान, फलों के दुकान में, सब्जियों के दुकान में, कपड़ो के दुकान में।


Que: नॉन वोवन बैग बनाने का बिजनेस में कौनसी मशीन लेकर बिजनेस शुरू करें?

Ans: अगर आपका बजेट कम है तो आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन लेकर यह बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आपका बजेट ज्यादा है और बड़े लेवल पर यह बिजनेस करना है तो आप फुल्ली ऑटोमैटिक मशीन ले सकते है।


Que: नॉन वोवन बैग बनाने में किस रॉ मैटेरियल इस्तेमाल किया जाता है?

Ans: फैब्रिक रॉ मैटेरियल का मतलब कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है।


इन्हे भी पढ़े:-

Post a Comment

और नया पुराने