Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या है, जानिए | Bike Me Engine Oil Kam Hone ke Karan

आजकल बहुत से लोगों के पास बाइक है, तो आपको पता ही होगा की बाइक का ऑइल कम या खराब होने के बाद चेंज करना पड़ता है। इंजन के लिए ऑइल बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर हम पुराना ही ऑइल का उपयोग करे तो इंजन खराब होने के चांसेस होते है। लेकिन कभी ऐसा होता है की बाइक का इंजन ऑइल खराब होने की बजाय कम होने लगता है। तो आज हम आपको इस लेख में Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या है इसके बारेमे जानने वाले है। बाइक में इंजन ऑइल कम होने के बहुत से कारण हो सकते है, जैसे इंजन का गरम होना, घिसाव ज्यादा होना, आदि जैसे कही वजह हो सकते है। तो चलिए जानते है बाइक में इंजन ऑइल किन कारणों की वजह से कम होता है

Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या है

बाइक में इंजन ऑइल कम होने के कही कारण हो सकते है। हम जब बाइक चलाते है तब हम उतना ध्यान नहीं देते है की इंजन ऑइल किस वजह से कम हो रहा है। तो आज हम आपको इस लेख में Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या है इसके बारेमे बताने वाले है।

बाइक इंजन गरम होने से ऑइल कम होना

किसी दिन ऐसा होता है की हम बाइक बहुत दूर तक बिना रुके चलाते है और ऐसे में बाइक की स्पीड भी तेज रहती है। जिसकी वजह से बाइक का इंजन गरम होता है और इस वजह से इंजन ऑइल भी ग्रॅमी की वजह से वाष्पीकरण होकर धीरे धीरे कम होने लगता है। हालाकी यह प्रोसेस धीरे धीरे होती है। क्योंकि हम रोज बाइक को स्पीड मे या लंबे दूर नहीं ले जाते है।

इंजन ऑइल का लीक होना भी है कारण

कभी-कभी बाइक का इंजन ऑइल लीक होने लगता है, लेकिन हम उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। बाइक इंजन ममे जब ऑइल डालते है तब उसको अच्छेसे बंद न करने की वजह से लीक होने लगता है। धीरे-धीरे लीक होने से इंजन का ऑइल कम होने लगता है। यह भी एक Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण है। अगर आपको ऐसा दिखाई दे तो तुरंत ही ढक्कन को अच्छेसे बंद कर दे या किसी मेक्यानिक के पास लेकर जाए।

बाइक में इंजन ऑइल का स्तर कैसे चेक करे

अगर आपको कभी लगे की इंजन ऑइल का स्तर बराबर है या कम हुआ है, यह चेक करना है तो इसके लिए आप खुद ही चेक कर सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दे की, हर बाइक में एक डिपस्टिक या ऑइल गेज होता है, जिसके मदत से बाइक ऑइल के स्तर की जांच कर सकते है। बाइक इंजन ऑइल का स्तर ठीक रहने के लिए आपको समय-समय पर डिपस्टिक से जांच करनी चाहिए।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या है इसके बारेमे जाना है। हमने इस लेख मे दो कारण बताए है, जिसकी वजह से ऑइल कम होने लगता है। अगर आपका बाइक का ऑइल ज्यादा कम होता होगा तो अपने बाइक को मेक्यानिक के पास लेकर जाना चाहिए। तो आपको यह Bike/Car engine oil kam hone ke karan कैसे लगे हमे कमेंट्स में बताए और अपने दोस्तों को शेयर कीजिए.

    Leave a comment