घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (Student Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se)
Online Paise Kaise Kamaye: हिंदी भाषा का उपयोग करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है और ये सब Genuine तरीके है जिससे असली में पैसा कमा सकते है और सुरक्षित बैंक खाते में जमा कर सकते है। इस पोस्ट में हम 6 ऐसे Genuine तरीके बताएंगे की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह जन जाओग। अगर आपके अंदर कोई स्किल होगी तो आप जरूर ऑनलाइन से पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है Student Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se के बारेंमे।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Student Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se)
- Refer & Earn
- Blog
- Content Writing
- Youtube
- Freelancing
- Telegram channel
रेफर करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Refer & Earn Money Online)
किसको कोई एप या वेबसाईट रेफर करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जिसमे आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को रेफर करके आसानी से पैसे कमा सकते है। पर मै आपको एक ऐप्लकैशन के बारेमे बताने वाला हु, जिसको रेफर करके आप 250 से 1000 रुपये पर रेफर के कमा सकते है। इस ऐप्लकैशन को रेफर करना और इससे पैसे कमाना बहुत आसान है, तो चलिए जानते है।
यह Angel One का ऐप्लकैशन है। यह एक शेयरमार्केट मे इनवेस्टिंग और ट्रैडिंग करके का एप है। इस एप को आप अपने दोस्त या रिस्तेदार को रेफर करते है और वो व्यक्ति अपना Demat Account ओपन करता है तो आपको पर रेफर के 250 से लेकर 500, 1000 रुपये तक मिलते है। मतलब आप अगर दिनके 10 रेफर करते है तो आपको 500 रुपये के हिसाब से 5000 रुपये दिनके कमा सकते है। यह रुपये आपको शॉपिंग वाउचर मे उपलब्ध होते है। जिनसे आप Amazon, Flipkart, Myntra, आदि जैसी पोपुलर एकोमर्स साइट के ऊपर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
Angle One का डिमेट अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे और हमारे रेफरल कोड को इस्तेमाल करे। इससे आपको कही सारे रिवार्ड्स भी मिलते है।
Angel One: Open Free Demat Account
Use My Referrel Code: 223777LEB
Angel One मे डिमेट अकाउंट ओपन करने के बाद आपको उसमे कोई स्टॉक मे इन्वेस्ट करना होगा या ट्रैडिंग करनी होगी। उसके बाद ही Successful Refer हो जाएगा।
ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Blogging)
ब्लॉगिंग एक Genuine तरीका है जिससे आप बहुत पैसा कमा सकते है। इसमे आपको Blogger या WordPress पर एक वेबसाइट बनानी होती है जहाँपर आप ब्लॉग/आर्टिकल लिखके Google Andsense से पैसा कमा सकते है। Website बनाना easy है।
कही लोग खुदका ब्लॉग लिखकर बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है। आप ब्लॉगिंग English भाषा मे या हिंदी में भी कर सकते। अभी इस टाइम हिंदी भाषा में ब्लॉग चालू करना अच्छा है क्योंकि वहाँ Competition कम है। जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना चालू हो जाये तब Adsense को apply करके ऑनलाइन पैसे कमा सकतें है।
ब्लॉगिंग में आप Adsense, Sponsership, Paid Promotion ऐसे कही तरीको से monetize करके पैसा कमा सकते है।
बाइक से पैसा कैसे कमाए जानिए 5 तरीके
कंटेंट राइटिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
हिंदी भाषा का भारत मे उपयोग बहुत बढ़ रहा है। Asian Paints, Dettol जैसी बढ़ी बढी website हििंदी Language में अपने content को shift कर रहे। कंटेन्ट राइटिंग करके Student Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se का अच्छा तरीका है।
यही मौका है कि आप हिंदी में content लिखके खुप सारा पैसा कमा सकते है।
जब आप खुदके लिए Content लिखते है उसे ब्लॉगिंग कहते है और जब आप दूसरों के लिए Content लिखके देते है उसे कहते है Content Writing।
बहुत से लोग अपनी time बचाने के लिए दुसरो से content write करवाते है। Content सिर्फ ब्लॉग के लिए ही नहीं लिखते है किसी को अपने Social Media के लिए content चाहिए तो किसीको Websites, Email, Ads, के लिए चाहिए। कोई Politics, Movies, Sports, Technology, Car Review, Sarkari Job, Sarkari Yojana, Finance के लिए हिंदी में content चाहता है।
सुरवात में थोड़ी कठिनाई आएगी success मिलने में पर जब आप एक Professional Content Writer बन जाओगे तब आपके पास Content Writing के ऐसे बहुत आफर आएंगे। जिसके लिए भी आप content लिखे वो आपके काम से खुश होना चाहिए ऐसा Unique content लिखे।
Content Writing के लिए जॉब कहा ढूंढे
Content writing के लिए ऐसे बहुत से Freelancing वेबसाइट है जहाँपर आप जॉब सर्च करके कंटेंट लिख सकते है। जैसे www.fiverr.com, Upwork.com, Freelancing.com इन वेबसाइट पर जाके आप ऑनलाईन content writing कर सकते है।
Linkedin एक बहुत बड़ी site है जहाँपर आप बहुत बड़ा नेटवर्क बना सकते है और वहा कही ऐसे लोग है जो अपना content दुसरो से लिखवाना चाहते है तो ये आपके लिए एक अच्छा platform होगा Content Writing के लिए।
यूट्यूब से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money Online On Youtube)
YouTube बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और ये तेज़ी से बढ़ रहा है। इसमें हिंदी यूज़र्स बहुत तेज़ी से बढ़ रहे, रोज लाखो लोग यहापर अपना चैनल बना रहे है और पैसा कमा रहे है। यूट्यूब पर कही लोग videos बनाकर पैसे कमा रहे है। यूट्यूब से आप घर बैठे ही काम चालू कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।
इंडिया में 26 करोड़ लोग रोज youtube पर वीडिओज़ देखते है और दुनिया का सबसे ज्यादा Subscriber वाला चैनल इंडिया का ही है जो कि T-Series के नाम से है और ये एक हिंदी चैनल है। इंडिया में लोग पढ़ने से ज्यादा वीडिओज़ देखना पसंद करते है इसीलिए यूट्यूब पर चैनल तेज़ी से Grow कर रहा है।
Youtube पर Google Adsense से monetize करके पैसा कमा सकते है और भी कही तरीके है यूट्यूब से पैसे कमाने के जैसे कि स्पॉन्सरशिप, Paid प्रोमोशन।
Freelancing Job करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Online Paise Kaise Kamaye)
Freelancing जॉब में आप अपने घर से online काम करके पैसा कमा सकते है। Freelancing के कही वेबसाइट है जिसमे से www.fiverr.com ये एक बहुत पॉपुलर Freelancing साइट है और Trusted वेबसाइट है। जहाँ पर आप अपनी Gig लगाके पैसे कमा सकते है।
Fiverr जैसे ही और भी साइट है जो कि पॉपुलर है जैसे www.freelancerg.com, www.upwork.com, etc. यहाँ पर आप घर बैठे online काम करके पैसे कमा सकते है। सिर्ग आपको यह पर धैर्य(Patience) रखना होगा।
नीचे दिए हुई नाम पर क्लिक करके आप इन वेबसाइट पर जा सकते है और अपना एकाउंट बनाइये।
Telegram Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए
क्या आपको पता है कि टेलीग्राम से भी पैसा कमाया जा सकता है। कही लोग टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाके पैसा कमा रहे है। टेलीग्राम पर चैनल जल्दी ग्रो होता है। टेलीग्राम पर monetize करने के बहुत से तरीके है आप वहाँपर paid एड्स भी चला सकते हो। टेलीग्राम पर आप अगर अच्छेसे काम कर लेते हो तो आप वहाँ अच्छाखासा Audience ला सकते है और अपना चैनल को monetize कर सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए यह जाना है। इसमें हमने छह तरीको के बारेमे बताया है, जिनसे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकतें है। यह सभी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के जेनुइन तरीके है। हमारा यह ब्लॉग आपको कैसा लगा हमे कमेंट में बता सकते है और अपने दोस्तो को जरूर शेयर कीजिएगा।
FAQ
Que: एक ब्लॉग से कितने रुपए कमाए जा सकते है?
Ans: एक ब्लॉग से आप 1 रुपए से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते है, इसकी कोई लिमिट नही है। पर एक ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए कड़ी मेहनत लगती है।
Que: यूट्यूब से कितने प्रकार से पैसे कमाए जा सकते है?
Ans: यूट्यूब से आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है, जैसे गूगल एडसेंस, एफलिएट मार्केटिंग, स्पोनशर पोस्ट जैसे बहुत से तरीके है।
Que: क्या हम मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?
Ans: हा, मोबाइल से एक ब्लॉग बनाके पैसे कमाया जा सकता है। इसके साथ ही आप मोबाइल से यूट्यूब चैनल भी खोल सकते है और ग्राफिक्स डिजाइन की स्किल डेवलप करके फ्रीलांसर का काम कर सकते है।
यह भी पढे:-
I want to do any job
You can earn money by blogging, freelancing or working on YouTube.