5 ऋषिकेश में घूमने की जगह कौन-कौन सी है 2023 | Top 5 Rishikesh Ghumne Ki Jagah 2023

ऋषिकेश में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस, ऋषिकेश जाने का समय, खर्चा, रहने का ठिकाण (Rishikesh Ghumne Ki Jagah, Rishikesh Tourist Places, Best Places To Visit In Rishikesh)

उत्तराखंड मे बसा हुआ ऋषकेश केदारनाथ से 105 किलोमीटर के दूरी पर एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत शहर है। ऋषिकेश एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है हर साल लाखों मे पर्यटक घूमने फिरने आते है। तो मै आपको इस ब्लॉग मे ऋषिकेश में घूमने की जगह कौन-कौन से है 2023 मे इसके बारेमे बताने वाला हु। ऋषिकेश मे रमणीय स्थल बहुत सारी है पर मै आपको सबसे अयाची 5 जगहों के बारेमे बताऊँगा जो बहुत ही खूबसूरत है। तो चलिए जानते है Rishikesh Ghumne Ki Jagah के बारेमे।

Rishikesh Ghumne Ki Jagah

Table of Contents

ऋषिकेश मे घूमने की जगह कौन-कौन से है (Rishikesh Ghumne Ki Jagah)

ऋषिकेश टुरिस्ट प्लेस अच्छी अच्छी बहुत सारी है। जिनमे आप बंजी जंपिंग, मंदिर, घाटिया, स्पोर्ट्स, त्रिवेणी संगम जैसी बहुत सी खूबसूरत जगह है जहा आप घूम सकते है। मै आपको ऐसे कुछ 5 Rishikesh Ghumne Ki Jagah के बारेमे बताने वाला हु। तो चलिए सुरू करते है।

#1 ऋषिकेश मे राफ्टिंग और कैम्पिंग करने के लिए सबसे अच्छी जगह

ऋषिकेश मे घूमने की जगह और राफ्टिंग और कैम्पिंग करना चाहते है तो ऋषिकेश मे मैगी पॉइंट और बंजी जंपिंग एक अच्छी जगह है जहा आप राफ्टिंग का बहुत आनंद उठा सकते है। राफ्टिंग के लिए आप टिकट यहा आकार बबही बुक कर सकते है या ऑनलाइन बुक कर सकते है। अगर आप Best Places To Visit In Rishikesh देख रहे है तो मैगी पॉइंट और बंजी जंपिंग एक अच्छी जगह है।

मैगी पॉइंट

मैगी पॉइंट ऋषिकेश मे राफ्टिंग और कैम्पिंग करने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। अगर आपको इस जगह घूमने जाना है तो आप सुबह 10 बजे के बाद जा सकते है। या आप नदी मे राफ्टिंग का बहुत आनंद उठा सकते है और अपने घूमने की यात्रा को शुरू कर सकते है।

यहा बहुत सारे लोग नदी के किनारे कैम्पिंग करते हुए नजर आते है। यहा आपको कैम्पिंग करने के लिए अपने दोस्त या पार्टनर को भी लेकर आ सकते है और राफ्टिंग और कैम्पिंग का आनंद उठा सकते है।

बंजी जंपिंग

आप अगर मैगी पॉइंट के लिए राफ्टिंग और कैम्पिंग करने बुकिंग करते है, उसी मे आपको बंजी जंपिंग के लिए भी लेके जाएंगे। आप यहा बंजी जंपिंग का पूरा आनंद ले सकते है।

#2 ऋषिकेश मे घूमने की जगह राजाजी नैशनल पार्क (Rishikesh Ghumne Ki Jagah Rajaji National Park)

अगर आप वाइल्ड लाइफ का आनंद लेना चाहते है और इसमे जंगल सफारी करना चाहते है तो राजाजी नैशनल पार्क ऋषिकेश मे घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहा आप जंगली जानवर, पक्षियों को देख सकते है, जिसमे बहुत सारी प्रजाति है। यहा पर लोग हर साल लाखों के भीड़ मे घूमने जाते है। यहा आप एशिआई हाथी, भालू, चीता, जंगली सूअर, सांभर, जंगली बिल्ली, हिरण, कोबरा, भारतीय खरगोश जैसे जानवरों को देख सकते है।

इसमे अगर आप घूमना चाहते है तो आपको घूमने के लिए शुल्क देना पड़ता है। यहा प्रति व्यक्ति को 750 रुपये फीस देनी पड़ती है और विदेशी पर्यटकों को 1500 रुपये फीस है। अगर आप यहा जंगल सफारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको 1500 रुपये जीप की फीस आती है और प्रति व्यक्ति 150 रुपये फीस होती है। इसमे एक जीप मिलती है। राजाजी नैशनल पार्क ऋषिकेश मे घूमने की जगह मे से एक अच्छी जगह है।

#3 ऋषिकेश मे दर्शनीय स्थल त्रिवेणी घाट (Best Places To Visit In Rishikesh)

त्रिवेणी घाट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जगह मे से एक है। त्रिवेणी घट गंगा नदी के तट पर स्थित है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती इस तीन पवित्र नदियों के संगम की जगह है। हिन्दू धर्म के अनुसार इस नदी को पवित्र और शुद्ध माना जाता है, जिसमे डुबकी लगाने से इंसान को सभी पाप, चिंता, डर से मुक्ति प्राप्त हो जाती है और अंतर्मन शुद्ध हो जाता है। त्रिवेणी घाट मे घाट मे चारों ओर भीड़ भाड़ रहती है, जिसेमे बहुत से लोग स्नान करते है। इसमे शाम को आरती का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। यह Best Places To Visit In Rishikesh की है।

#4 ऋषिकेश मे घूमने की जगह लक्षमन झूला (Lakshman Jhula, Rishikesh Ghumne Ki Jagah)

लक्ष्मण झूला ऋषकेश का एक बहुत ही प्रसिद्ध हैंगिंग ब्रिज है। लक्ष्मण झूला ऋषिकेश शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पल पूरा लोहे से बना है, जिसकी नदी से ऊंचाई 70 फिट है और लंबाई 450 फिट है। पर्यटक यहा ज्यादातर घूमने जाते है। इस झूले की मान्यता है भगवान राम के छोटे भी भगवान लक्ष्मण भी इस जगह से नदी को पार किए थे। अब इस पल एक पर्यटन स्थल बनाए। इस पुल का निर्माण 1929 मे हुआ था। इस झूले के आसपास बहुत से मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

#5 ऋषिकेश मे दर्शनीय स्थल नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Mandir)

ऋषिकेश मे प्रसिद्ध मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश शहर से 12 किलोमीटर दूरी एक दर्शनीय स्थल है। यह भारत मे सबसे ज्यादा पवित्र मंदिर मे से एक मंदिर है, जहा बहुत लोग दर्शन लेने जाते है। अगर आप ऋषिकेश मे सबसे अच्छा धार्मिक स्थल के बारेमे सोच रहे है तो नीलकंठ महादेव मंदिर बहुत अच्छा है। इस मंदिर मे एक ताजे पानी का झरना भी है, जिसमे लोग स्नान करके मंदिर के दर्शन लेने जाते है और पूजा करते है।

ऋषिकेश में रहने की सुविधा निशुल्क

Rishikesh Ghumne जाते है और आप किसी होटल मे ना ठहरके निशुल्क ऋषिकेश मे रहना चाहते है तो आपके लिए ऋषिकेश में रहने की सुविधा निशुल्क मे परमार्थ निकेतन आश्रम एक अच्छी जगह है, जहा आपको निशुल्क रखा जाएगा और इसमे खाने पीने की भी सुविधा होती है। इस आश्रम मे रहने वाले लोगों को आश्रम के छोटे-छोटे कार्यों मे हाथ बटाना पड़ता है।

इसके अलावा अगर आप कम खर्च मे 100-200 रुपये देकर आश्रम मे रहना चाहते है तो आपके लिए साधना मंदिर आश्रम, निर्मल आश्रम, जयराम आश्रम, बाबा काली कमली वनप्रस्थ आश्रम मे Rishikesh Ghumne जाते है तो रह सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस ब्लॉग मे 5 ऋषिकेश मे घूमने की जगह कौन-कौन सी है इसके बारेमे जाना है। आप इन जगहों पर जा सकते है और घूम फिर सकते है। ऋषिकेश मे 35 पर्यटक स्थल है जहा आप घूम फिर सकते है। Rishikesh Ghumne Ki Jagah, Best Places To Visit In Rishikesh के बारेमे जानकर कैसा लगा हमे कमेंट्स करके बताए और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

FAQ

Que: ऋषिकेश में कौन सा आश्रम कम खर्च में रह सकता है?

Ans: अगर आप 100-200 रुपये मे ऋषिकेश के आश्रम मे रहना चाहते है तो साधना मंदिर आश्रम, निर्मल आश्रम, जयराम आश्रम, बाबा काली कमली वनप्रस्थ आश्रम आपके लिए बेस्ट है।

Que: ऋषिकेश मे कितने जगह घूमने के लिए है?

Ans: ऋषिकेश मे 35 पर्यटन स्थल है जहा आप घूम सकते है।

Que: हरिद्वार से ऋषिकेश कितने किलोमीटर है

Ans: लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है

Que: ऋषिकेश से केदारनाथ का बस किराया कितना है?

Ans: ऋषिकेश से केदारनाथ जाने का बस का खर्च लगभग 500 से 800 रुपये तक आता है।

Que: ऋषिकेश में रुकने की जगह कौन-कौनसी है?

Ans: ऋषिकेश मे आप होटल मे या आश्रम मे रह सकते है।

यह भी पढे:-

Rate this post

Leave a Comment